सार

यूपी चुनाव के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिव्यांग और बुजुर्गों द्वारा पोस्टल बैलट के जरिए डाले जा रहे वोट में धांधली का आरोप लगाया है। सपा प्रमुख ने फतेहाबाद विधानसभा सीट में पोलिंग पार्टी पर आरोप लगाया है कि मतदाता की इच्छा के खिलाफ वोट डलवाया है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के आज से ठीक तीन दिन बाद राज्य में पहले चरण का मतदान शुरू हो जाएगा। लेकिन वृध्दों और दिव्यांगों से वोट घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के जरिए डलवाएं जा रहे हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दिव्यांग और बुजुर्गों द्वारा पोस्टल बैलेट से डाले जा रहे वोट में धांधली का आरोप लगाया है। अखिलेश ने एक वीडियो रीट्वीट करके लिखा, 'वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध, ख़ुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है। चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे। सपा-गठबंधन के सभी समर्थक व कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें।' उन्होंने आरोप लगाया है कि एक दिव्यांग पर दबाव डालकर भाजपा के पक्ष में वोट करवाया गया है।

सपा प्रमुख ने फतेहाबाद विधानसभा सीट में पोलिंग पार्टी पर आरोप लगाया है कि मतदाता की इच्छा के खिलाफ वोट डलवाया है। पोलिंग पार्टी खुद ही मनमाना वोट दिव्यांग से डलवा रहीं हैं। सपा-गठबंधन के समर्थक पूरी निगरानी रखें। साथ ही चुनाव आयोग इस मामले की तत्काल कार्रवाई करे। सपा प्रमुख ने फतेहाबाद विधानसभा सीट में पोलिंग पार्टी पर आरोप लगाया है कि मतदाता की इच्छा के खिलाफ वोट डलवाया है। पोलिंग पार्टी खुद ही मनमाना वोट दिव्यांग से डलवा रहीं हैं। सपा-गठबंधन के समर्थक पूरी निगरानी रखें। साथ ही चुनाव आयोग इस मामले की तत्काल कार्रवाई करे। कुछ समय पहले ही उन्होंने ट्विटर के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'बैलेट से वोट डलवाने में धांधली के मामले में एक प्रशासनिक अधिकारी का सरेआम ये कहना कि “एक वोट से कुछ होता है क्या” बेहद गंभीर मामला है। चुनाव आयोग से अपेक्षा है कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर के तुरंत सस्पेंड किया जाए।'

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside Story: योगी के आगे बौने हो जाते अन्य दलों के प्रत्याशी, सबकी जमानत जब्त करवा देते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर

यूपी चुनाव: खराब मौसम के चलते बिजनौर नहीं पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर अकेले सीएम योगी ही मौजूद