सार

शायराना अंदाज में बोले सलमान खुर्शीद-टाइगर अभी जिंदा है,  जबतक टाइगर ये जिंदा है, चाहे खूनी खंजर हो, गोली हो, कोई जाल फेंक दे, खाई खोद डाले, कोई कुछ भी कर ले, लेकिन टाइगर की जान फर्रुखाबाद में बसती है। 

फर्रुखाबाद: यूपी में विधानसभा चुनाव का समय है । ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जनता को लुभाने के लिए कई अजीबोगरीब बयान सुनने को मिलते रहते हैं ।ऐसा ही कुछ फर्रुखाबाद की सभा मे सुनने को मिला। अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने फर्रुखाबाद की नुक्कड़ सभा में सभा को संबोधित करते हुए कहा -टाइगर अभी जिंदा है,  जबतक टाइगर ये जिंदा है, चाहे खूनी खंजर हो, गोली हो, कोई जाल फेंक दे, खाई खोद डाले, कोई कुछ भी कर ले, लेकिन टाइगर की जान फर्रुखाबाद में बसती है। फर्रुखाबाद जान मांगेगा तो टाइगर जान दे देगा।

फर्रुखाबाद की सदर विधानसभा सीट से सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद चुनाव लड़ रही हैं। पत्नी के समर्थन में सलमान खुर्शीद ने एक नुक्कड़ सभा की। इस दौरान उन्हाने कहा कि आप से हाथ जोड़कर यही इल्तिजा करनी है। लोग आएं मेरे पास, मुझसे फर्रुखाबाद के वोटों का हिसाब न लें। मैं सिर्फ एक ही बात करता हूं कि अब मैं सौदा करूं तो कैसे करूं, मैं तो दिल दे चुका हू।

सलमान खुर्शीद यही नहीं रुके। उन्‍होंने कहा- जब दिल नहीं होगा तो मैं किस काम आऊंगा तुम्हारे सौदे के। फर्रुखाबाद के लोग खुलकर कह दें। किसी बैठक में कह दें हमें तुम्हारी जान चाहिए, तो मेरी जान तुम पर न्‍योछावर है। बस ऐसा न कहना कि तुम्हारी जान की मेरे लिए कोई अहमियत नहीं हैं। तुमसे जो इश्क किया है, इसकी कोई अहमियत नहीं है। अगर आप ये बात सोच भी लेंगे, मैं सोचूंगा कि वहीं पर मेरी जिंदगी खत्म है। मेरे भाइयों बता दो कि हमारा फर्रुखाबाद से क्या रिश्ता है। हमारी जिंदगी की क्या कहानी है। इस कहानी को एक बार पहाड़ पर ले जाकर, पहाड़ की ऊचाईयों से हमें ऐलान करना है। पूरे हिंदुस्‍तान से ऐलान करना है कि हिंदुस्‍तान का हिंदू और मुसलमान एक र

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।