सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर है। इस बीच उन्होंने अलकनंदा होटल की चाभी उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से हमें सीख मिली है कि समस्या को बढ़ाना नहीं उसका समाधान खोजना है। 

हरिद्वार: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भागीरथी पर्यटन आवास गृह का लोकार्पण किया। इसी के साथ परिसंपत्ति विवाद के निपटारे के तहत होटल अलकनंदा की चाभी सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी। इस बीच सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों ने मिलकर कई सालों से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकाला है। 

पीएम मोदी से सीखी ये बात 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अलकनंदा होटल यूपी पर्यटन विभाग का ही था। हालांकि आपसी सहमति के तहत यह होटल उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड को समर्पित कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से हमने एक बात सीखी है कि किसी मामले को उलझाना नहीं बल्कि उसकी जड़ तक पहुंचकर समस्या का हमेशा के लिए समाधान करना है। उसी बताए हुए रास्ते पर ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार भी चल रही है।

'देवभूमि उत्तराखंड सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है' 
उन्होंने कहा कि भारत के जीवनधारा की आत्मा 'मां गंगा' है। गंगा तब बनती है जब अलकनंदा और भागीरथी एक साथ मिलती हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार करता है कि लोकतांत्रिक माध्यम से चुनी गईं सरकारें संवाद से समस्या समाधान कर सकती हैं। यह उत्तराखंड देवभूमि है, यह समस्त भारतवासियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। ऐसा कौन व्यक्ति होगा जो उत्तराखंड के चार धामों के दर्शन करने को लालायित न हो। उत्तराखंड में आध्यात्मिक पर्यटन के साथ-साथ इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। केदारनाथ धाम आज संवर चुका है। बद्रीनाथ में परियोजना को आगे बढ़ाने का कार्य युद्धस्तर चल रहा है। हरिद्वार में काफी विस्तार हुआ है।

ऋषिकेश में भी सुविधाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। आज काशी विश्वनाथ धाम भव्य व दिव्य रूप में देश व दुनिया के सामने है। अयोध्या, दुनिया की सबसे सुंदरतम, आध्यात्मिक और भौतिक नगरी के रूप में विकसित होती दिखाई दे रही है। मथुरा, गोकुल, वृंदावन के विकास की कार्ययोजना प्रारंभ हो चुकी है। 

इस गांव में बैन कर दी गई बाहरी लोगों की एंट्री, अगर आना है अंदर तो टैक्स और जुर्माने का है प्रावधान

खाली होते पहाड़ी गांव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बन रहे खतरा, हो रहे पलायन को लेकर मांगी गई रिपोर्ट