सार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में पहले चरण की वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से तरह-तरह के अजीब दावे और वादे भी किए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने शनिवार को ऐसा ही एक बयान जारी किया। वहीं, दयाशंकर सिंह को भाजपा ने बलिया से टिकट देने का फैसला कर लिया है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि बलिया में उनकी सीट कौन सी होगी।
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है। इसके पहले तमाम राजनीतिक दल मनलुभावन दावे और वादे कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न दल जो अब तक खुद के धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करते आ रहे थे, अब खुद को धर्म, जाति और क्षेत्र के लेकर बयान देते नजर आ रहे हैं। वहीं, कई नेता ऐसे भी हैं, जो पार्टी के प्रति अपनी वफादारी साबित करते रहे हैं, मगर जैसे ही टिकट बंटवारे का समय आया तो बगावती सुर अपना लिए।
#रामगोपाल यादव: समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि वह रामभक्त हैं। उन्होंने कहा कि रामभक्त होने के साथ-साथ वह भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान के भी सबसे बड़े भक्त हैं। उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा सरकार में दायर हुए मुकदमों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बयान बाण: मुख्तार-अतीक-आजम जेल में रहेंगे जो प्रचार करना है करो, पढ़ें 4 फरवरी को यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान
#वीर सिंह पटेल: डकैत ददुआ के बेटे और पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल को सपा ने मानिकपुर सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने यहां से यह कर लड़ने से इंकार कर दिया कि उनकी तैयारी दूसरी सीट से थी। पार्टी अगर वहां से टिकट देगी तो चुनाव लड़ेगे। आज शाम को अखिलेश यादव से लखनऊ में इस संबंध में मुलाकात भी होनी है।
#दिनेश शर्मा: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शनिवार को लखनऊ में कहा, पार्टी ने दयाशंकर सिंह का टिकट कन्फर्म कर दिया है। उनकी सीट बलिया होगी, विधानसभा की जानकारी बाद में दी जाएगी।