सार

पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बलिया की बांसडीह विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। किसान औन नौजवान उत्तर प्रदेश से साफ कर देगें। क्योंकि न भर्ती निकाली, न किसानों की आय को दोगुना करा, इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने 700 किसानों की जान ले ली। 

बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) में गुरूवार को छठे चरण का मतदान होगा। जिसके लिए पार्टियों ने सभी तैयारियां कर ली है। छठे चरण का मतदान मंगलवार की शाम से बंद हो जाएगा। उससे पहले सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बलिया की बांसडीह विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। किसान औन नौजवान उत्तर प्रदेश से साफ कर देगें। क्योंकि न भर्ती निकाली, न किसानों की आय को दोगुना करा, इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने 700 किसानों की जान ले ली। 

अखिलेश बीजपी पर हमला करते हुए कहते है कि इस पार्टी के लोग अंग्रेजी सीखा रहे तो हम हिंदी सिखाना चाहते है कि काका गए है तो बाबा भी जाएंगे। बीजेपी वालों के प्रत्याशी कैसे माफी मांग रहे है। दंडवत होकर जनता से वोट मांग रहें। बीजेपी का एक प्रत्याशी तो कान पकड़कर उठक बैठक कर वोट मांग रहा है। कुछ उम्मीदवार तो तेल मालिश कर रहें है तो इनको मैं बता देना चाहता हूं कि तुम चाहे तेल मालिश कर लो लेकिन यहां की जनता बीजेपी को माफ नहीं करने वाली है। 

बलिया की जनता भाजपा को देंगी छांट 
अखिलेश यादव ने बलिया के बांसडीह विधानसभा में संबोधित करने के दौरान कहा कि बलिया की जनता के लोग अपनी ताकत से धुंआदार वोटिंग से बीजेपी का धुंआ निकालने का काम करेगी। इस बार जनता इनकी भाप निकाल देगी। पीला रंग साथ आया तबसे भाजपा के लोग ठीले पड़ गए। फौज की भर्ती में आयु सीमा को छूट दी जाएगी। पांच चरण का मतदान हो गया है। समाजवादी पार्टी गठबंधन सबसे आगे हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि छठे चरण में बलिया की जनता भाजपा को छाँट देगी। भाजपा के लोगों ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी यहां पर हमें बुजुर्ग दिखाई दे रहे हैं, किसान दिखाई दे रहे हैं, किसी किसान की आय दोगुनी हुई हो तो आप बता दो। 

डबल इंजन सरकार बोल रही झूठ
सपा मुखिया अखिलेश कहते है कि पिछले 5 साल से डबल इंजन सरकार झूठ बोल रही है। कहने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, अगर सच्चाई देखो तो सबसे झूठी पार्टी है। किसान से कहा गया कि सरकार बनेगी तो उनकी आय दोगुनी हो जाएगा। किसी की आय दोगुनी नहीं हुई। पहले खाद्य की बोरी मिल नहीं रही थी, मिली तो उससे 5 किलो की खाद्य चोरी हुई है। दोबार सत्ता में आए तो 10 किलो की चोरी कर लेगें। पेट्रोल-डीजल मंहगा हो गया, हवाई जहाज बेच दिया, रेलवे स्टेशन बेच दिया, हवाई अड्डा बेच दिया, बंदरगाह बेच दिया। वो सिर्फ इसलिए की आप लोगों ने पुरानी कहावत तो सुनी होगी न रहेगा बांस न रहेगी बांसुरी। सब बिक जाएगा तो नौजवानों को नौकरी नहीं देनी पड़ेगी। पिछले 5 साल नौजवान इंतजार कर रहे है। भौज में भर्ती नहीं हुई, मैं यहां कह के जा रहा हूं जो लोग कहते थे गर्मी निकाल देगे तो समाजवादी पार्टी सरकार बनने पर फौज की भर्ती निकालेंगे। 

बाबा मुख्यमंत्री 5 साल से यूपी को बर्बाद कर रहे थे। 24 घंटे काम कर रहे होते तो 11 लाख पद खाली नहीं होते। सपा आएगी तो 11 लाख पद भरके नौजवानों को नौकरी देंगे। भारतीय जनता पार्टी के लोग जुमला फेकने वाले लोग, छल से जनता को धोखा देने वाले, धोखा देने वाले लोगों में से है। सभी दलों को साथ लाने का काम सपा ने किया है। 

समाजवादियों की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री
अखिलेश यादव कहते है कि उत्तर प्रदेश में बिजली इतनी महंगी हो गई है कि जब भी बिल आता है तो जनता को करंट लगता है। इसलिए समाजवादियों ने तय किया है कि सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। साथ ही किसानों को फ्री बिजली दी जाएगी। आपको कोई बिल नहीं देना पड़ेगा। हमने पता किया है, उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा पद रिक्त हैं। सरकार बनने पर B.Ed, TET, B.P.Ed. नौजवानों को समायोजित करने का काम करेंगे। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

UP Chunav 2022: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- छलिया बनाम बलिया का है ये चुनाव