सार
उत्तर प्रदेश की करहल सीट से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल के लिए वोट मांगते हुए अमित शाह ने लोगों से कहा कि करहल में कमल खिला दीजिए, पूरे यूपी में सपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव में मैनपुरी की करहल विधानसभा हॉट सीट बनी हुई है क्योंकि यहां से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी में तीसरे चरण के चुनाव से पहले गुरुवार को करहल पर दो दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया। जिसमें भाजपा की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह और सपा की तरफ से मुलायम सिंह यादव शामिल थे। उत्तर प्रदेश की करहल सीट से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल के लिए वोट मांगते हुए अमित शाह ने लोगों से कहा कि करहल में कमल खिला दीजिए, पूरे यूपी में सपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा।
अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मन से पूछना चाहता हूं कि मोदी के नेतृ्तव में 300 से ज्यादा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने। 300 सीट जीतने की जरूरत नहीं हैं, 300 सीट का काम एक ही सीट से हो सकता है। करहल में कलम खिला दो पूरे यूपी में सपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा। सपा पर तंज कसते हुए आगे बोले कि सामने स्थिति क्या है? गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं टीवी पर देख रहा था, अखिलेश ने कहा था कि पर्चा डालने के बाद 10 मार्च को आऊंगा। छठे ही दिन मैदान में आ गए और इस कड़ी धूप में इतनी आयु वाले नेता जी को भी मैदान में उतारना पड़ गया है। मुझे बताइए भाई, अगर आगाज ऐसा है तो अंजाम क्या होगा? यूपी में कमल जीतेगा। उत्तर प्रदेश में इतने साल तक सरकार चलाई और यहां पर गरीबों का कोई काम नहीं किया।
समाजवादी पार्टी सिर्फ परिवार का सोचती
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सपा के मित्रों को कहना चाहता हूं। एस. पी. सिंह बघेल भाजपा के नेता हैं, कुछ दिन पहले इन पर हमला किया गया। समाजवादी पार्टी वाले क्या समझते हैं? ऐसा करने से भाजपा के नेता डर जाएंगे? भाजपा के नेता और मजबूती के साथ प्रचार कर जीतकर आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि सपा सरकार में अखिलेश जी के परिवार से 45 लोगों को अलग-अलग पद मिले थे। ये लोग सिर्फ परिवार का ही सोचते हैं, अपने ही लोगों का सोचते हैं। समाज का भला ये नहीं करते हैं। मोदी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर सबका भला किया है।
अमित शाह ने दिए सपा के दो सूत्र
बता दे कि इससे पहले अमित शाह ने शिकोहाबाद में कहा था कि सपा कहने के लिए ही समाजवादी पार्टी है। सपा के दो सूत्र हैं। S से संपत्ती इकट्ठा करना और P से परिवारवादों को सत्ता देना। जब सपा की सरकार थी तब अखिलेश के परिवार से 45 लोग अलग-अलग पद पर थे। भाजपा गरीबों, पिछड़ों, असहायों के लिए शासन करती है। सपा-बसपा पार्टी अपनी-अपनी जातियों के लिए शासन करती है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमें एक और मौका दें और अगले पांच वर्षों तक उत्तर प्रदेश में कोई भी किसान हमारी सरकार में बिजली बिल का भुगतान नहीं करेगा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव: कायमगंज में बोले केशव- करहल में खिल रहा कमल, इसलिए बौखला गये अखिलेश
कुशीनगर हादसा: बहादुर बिटिया ने जान पर खेलकर बचाईं 5 जिंदगियां, खुद जिंदगी से जंग हार गई पूजा यादव