सार
कुंडा से लेकर चायल और सिराथू से करछना तक की विधानसभा सीटों पर बहस तेज हो गई है। जारी हुए लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपा को पहले स्थान पर देखा गया है, वहीं समाजवादी पार्टी को दूसरे नंबर की पार्टी बताया गया है।
कौशांबी: यूपी चुनाव के सातों चरण का मतदान पूरा हो चुका है और सभी एग्जिट पोल लोगों के सामने आ गए हैं, ऐसे में चुनावी पंडितो ने अपने-अपने तर्क देना शुरू कर दिया है। सियासी बहस गर्म हो गई है साथ ही गांव के चाणक्यों ने एक्जिट पोल पर ऊंगलियां उठाते हुए भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर बता रहे हैं। कुंडा से लेकर चायल और सिराथू से करछना तक की विधानसभा सीटों पर बहस तेज हो गई है। जारी हुए लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपा को पहले स्थान पर देखा गया है, वहीं समाजवादी पार्टी को दूसरे नंबर की पार्टी बताया गया है। जिससे सत्ता पार्टी वाले तो पूरी तरह से सहमत हैं लेकिन वहीं, मतदाताओं और बाकी उम्मीदवारों का कहना है कि हम ईवीएम खुलने के बाद ही सच सामने आएगा।
केशव मौर्य और राजा भैया की सीटों पर अटकलें तेज
यूपी की चर्चित विधानसभाओं सीटों में से एक, सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रतापगढ़ के राजा भैया की कुंडा सीट काफी चर्चा में रहीं। सिराथू में केशव मौर्य को सपा से प्रत्याशी अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल से कड़ा मुकाबला बताया गया तो वहीं कुंडा में राजा भैया का करीबी रहे गुलशन ने उनके ही सामने अपनी जोर आजमाईश की। एक्जिट पोल के नतीजों के बाद तो भाजपा की बढ़त देखी जा रही है साथ ही सिराथू और कुंडा के नतीजों पर भी लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं।
कुछ सीटें रहीं ज्यादा खास
उधर, सपा में शामिल होकर पूजा पाल ने चायल सीट से अतीक को टक्कर देने के लिए अबकी बार चुनावी मैदान में हैं तो करछना में सपा विधायक और उम्मीदवार उज्जवल रमण को बीजेपी से कड़ी चुनौती मिली है। इसके साथ ही मेजा, करछना, कौशांबी में चायल, प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट और इलाहाबाद की उत्तरी, दक्षिणी, पश्चिमी की सीटें भी अधिक चर्चा में रहीं।
एक्जिट पोल के जो नतीजे सामने आए हैं उनके अनुसार भाजपा बहुमत से अपनी सरकार बना रही है और सपा दूसरे नंबर के साथ विपक्ष में हो सकती है। वहीं कांग्रेस और बसपा की हालत बहुत ही कमजोर बताई गई है। जिसमें कांग्रेस और बसपा का जनाधार बहुत ही कम दुखा है। मगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की बढ़त को गैर भाजपाई नहीं पचा पा रहे हैं।