सार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से जौनपुर के मल्हानी सीट के 136 बूथों पर अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि पिछली बार यहां बूथ कैप्चरिंग हुई थी और लोगों को वोट नहीं डालने दिए गए थे।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज से दो दिन रह गए है। तीसरे चरण के लिए प्रचार थम गया लेकिन साथ ही आगे के चरणों के लिए नेता जोरो-शोरो से लगे हुए है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जौनपुर के मल्हानी विधानसभा सीट के 136 बूथों पर अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तरफ से लिखे गए इस पत्र में इन 136 बूथों को अति संवेदनशील बताया गया है। आरोप लगाया है कि पिछली बार यहां बूथ कैप्चरिंग हुई थी और लोगों को वोट नहीं डालने दिए गए थे।
समाजवादी पार्टी ने लिखा कि 367 मल्हानी विधानसभा क्षेत्र जनपद जौनपुर में उक्त 136 अति संवेदनशील मतदेय स्थलों पर पैरामिलेन्ट्री फोर्स व सी. आर. पी. एफ. तैनात की जाए तथा मतदान से पहले फ्लैग मार्च कराया जाए। जिससे कि मतदाताओं में व्याप्त भय समाप्त हो सके तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव कराया जा सके।
सपा आगे मांग करती है कि बदायूं में पुलिस अधीक्षक द्वारा बगैर पूर्व सूचना दिये व राजनैतिक दल के एजेन्टों को साथ लिए, प्रवेश करने के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए तथा इस बारे में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया जाए जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।