सार
गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने मतदान किया है। उसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, डबल इंजन की सरकार की विफलता का मुद्दा सबसे बड़ा है। भाजपा अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती है लेकिन जनता सब जानती है और इसका फैसला जनता करेगी।
गाजीपुर: यूपी में आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके बीच ही गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने मतदान किया है। उसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, डबल इंजन की सरकार की विफलता का मुद्दा सबसे बड़ा है। भाजपा अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती है लेकिन जनता सब जानती है और इसका फैसला जनता करेगी। भाजपा 100-150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी।
लोकतंत्र से हटकर 5 साल तानाशाही रहा रवैया
बसपा सांसद अफज़ल ने कहा कि मैंने राज्य में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के हालात को ध्यान में रखते हुए वोट किया है। जनता बदलाव चाहती है, जो लोग बदकिस्मती से सत्ता में पहुंच गए थे, जो अपने आप को डबल इंजन की सरकार कहते हैं। इन लोगों ने लोकतंत्र के रास्ते से हटकर तानाशाही वाले रवैये से देश में पांच साल की सरकार चलाई। इसका परिणाम ये हुआ की देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढा और कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है. हाथरस की घटना को लोग भूले नहीं हैं।
जनता जांच रही है कॉपी
अफज़ल अंसारी कहते है कि उनका सबका साथ, सबका विकास का नारा जनता को बहुत पसंद आया। बुलडोजर नीति का जो प्रचार-प्रसार जो पीएम और सीएम ने किया। बुलडोजर के माध्यम से जो सत्ता चलाने की कोशिश की, उसको भी जनता ने पसंद किया। अब जनता एग्जाम की कॉपी जाचेगी। फाइनल एग्जाम का रिजल्ट 10 मार्च को आएगा। आप देखोगे की भारतीय जनता पार्टी हारेगी नहीं बुरी तरह हारेगी।
प्रदेश के इन जिलों में हो रहा चुनाव
यूपी में अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल है। इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार राज्य के 54 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। वहीं इस सीटों पर लगभग 2.06 करोड़ लोग वोट डालने के लिए पात्र हैं।
नौ जिलों में कुल 12,210 मतदान केन्द्र के 23,614 मतदेय स्थलों पर वोट डाले जा रहे हैं। सातवें चरण में कुल 548 आदर्श मतदान केंद्र और 81 पिंक बूथ बनाए गए हैं जिनमें ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिक महिला हैं। अंतिम चरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती है। सभी जगह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्धसैनिक बलों को सौंपी गई है। पड़ोसी राज्यों के साथ उप्र की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी में सातवें चरण के मतदान के बीच CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, मतदाताओं से की अपील