हेमा मालिनी को लेकर जयंत चौधरी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनसे माफ़ी मांगने के लिए कहा है। साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि हेमा मालिनी महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं, उन पर तंज कस करके उन पर कटाक्ष करके आप उन अनगिनत महिलाओं का अपमान कर रहे हैं जो अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर पार्टियां जनसभा को संबोधित कर रही है। राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने मंगलवार को मथुरा के बलदेव और मांट विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील की। भाजपा (BJP) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर तंज भी कसे। मुख्यमंत्री योगी के गर्मी वाले बयान पर जयंत चौधरी ने फिर पलटवार करते हुए कहा कि सभी किसान, व्यापारी, मजदूर, गरीब और युवा एकजुट होकर आने वाली 10 तारीख को योगी बाबा को कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें।

इसके साथ ही वहां पर उन्होंने बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) का नाम लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'आज इनकी जुबान पर मेरे लिए इतनी मीठी-मीठी बातें हैं। योगेश तो कह रहा था, योगेश को तो अमित शाह ने कह दिया कि आ जा तेरा हेमा मालिनी बना दूंगा। और ना जानें कैसी कैसी बातें मेरे लिए भी कह रहे हैं। कोई प्यार कोई लगाव नहीं है हमारे लिए। और मैं कह रहा हूं कि मुझे खुश करके क्या मिल जाएगा, मुझे तो नहीं बनना हेमा मालिनी। जनता के लिए क्या करोगे, उन 700 किसानों के लिए क्या किया आपने? टेनी जी क्यों मंत्री बने हुए हैं। रोज सुबह उठकर आप नफरत घोलना शुरू कर देते हैं।'

Scroll to load tweet…

उनके इस बयान को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जयंत चौधरी को जवाब देते हुए कहा, 'जयंत जी, हेमा मालिनी जी देश की एक बेहतरीन राजनेता और अभिनेत्री हैं। वो भारतीय महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं, उन पर तंज कस करके उन पर कटाक्ष करके आप उन अनगिनत महिलाओं का अपमान कर रहे हैं जो अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयासरत हैं।'

Scroll to load tweet…

इसके साथ ही उन्होंने दूसरा ट्वीट कर जयंत चौधरी से माफ़ी मांगने के लिए कहा, 'जयंत जी, आपको हेमा मालिनी बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। जनता ने आपको नकार कर हेमाजी को चुना तो वो उनकी क़ाबिलियत पर उनसे जुड़ाव पर उनके काम पर। आपको माफ़ी माँगनी चाहिए जयंत।'

Scroll to load tweet…