सार

विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान जारी है । इसी बीच पूर्व राज्यसभा सांसद और सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने मतदान बूथों और ईवीएम में आ रही समस्या को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा। आपको बता दें इससे पहले भी चुनाव आयोग को समाजवादी पार्टी के द्वारा कई पत्र भेजे जा चुके हैं।

लखनऊ: यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान जारी है । इसी बीच पूर्व राज्यसभा सांसद और सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने मतदान बूथों और ईवीएम में आ रही समस्या को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा। आपको बता दें इससे पहले भी चुनाव आयोग को समाजवादी पार्टी के द्वारा कई पत्र भेजे जा चुके हैं। उन्होंने पत्र में लिखा की सम्भल ,शाहजहांपुर,बरेली और सहारनपुर की ईवीएम मशीनों में खराबी है जिसमें साईकिल का बटन काम नहीं कर रहा जिसकी वजह से मतदान बाधित है। इसी के साथ उन्होंने चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की है ।

जबसे मतदान शरू हुआ है तबसे सपा की तरफ से चुनाव आयोग को शिकायत मिल रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी की ओर से दूसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी गयी है।सपा ने अलग-अलग ईवीएम में दिक्कतों को लेकर चिट्ठी लिखी है।चुनाव के दिन ईवीएम मशीन के खराब हो जाने के बाद उसे बदलने में 2 से 3 घण्टे का समय लग जाता है। तब तक मतदान बाधित रहता है। इसी के साथ मतदाताओं की लंबी कतारें भी लग जाती है। जिससे मतदान करने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर मतदान के दिन ईवीएम खराब होने पर उसे तत्काल बदलने की व्यवस्था कराने की मांग की थी। सपा ने पोस्टल बैलट लिफाफा व मतपत्र पेटिका सील करने के इंतजाम कराने की मांग की थी। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा था कि प्रथम चरण के मतदान के दौरान कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब हो जाने पर उन्हे बदलने में दो से तीन घंटे का समय लग गया।

 

 

 

UP Election Info: उत्तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: पीएम मोदी बोले- कानपुर देहात ने अपने सपूत को देश के सर्वोच्च पद पर भेजा, मैं आभारी हूं

Special Story: आजम खां के सामने जीत बड़ी चुनौती, इन कारणों से यूपी चुनाव नहीं रहा उनके लिए आसान