सार

यूपी में दूसरी बार योगी सरकार बनने के बाद से शराब माफियाओं पर सीएम योगी ने कसनी कसना शूरु कर दी है। योगी सरकार ने शराब माफियाओं की करीब 2 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति सील कर दी है।

लखनऊ: दूसरी बार सत्ता में वापस आने के बाद से योगी सरकार ताबड़तोड़  एक्शन लेती हुई नज़र आ रही है। योगी सरकार 2.0 ने एक बार फिर से शराब माफियाओं पर नकेल कस दी है। गौरतलब है कि रायबरेली जिले के शहर कोतवाली , मिलएरिया पुलिस व सदर एसडीएम के नेतृत्व में न्यायालय के आदेश पर काफी समय से शराब के कारोबार में संलिप्त शराब माफिया की ढोल नगाड़ों के साथ 2 करोड़ 25 लाख रुपये अनुमानित लागत की सम्पति को कुर्क करते हुए सील कर दिया गया है।

करीब 2 करोड़ रूपये की ज़मीन को पुलिस की टीम ने किया कुर्क
इस पूरे मसले पर सीओ सिटी वंदना सिंह, शहर कोतवाल राघवन सिंह के साथ पुलिस टीम इन शराब माफियाओं के घर पहूँची और मुनादी करवाते हुए इनके दो घरों और राही कस्बे में मौजूद मार्केट और ज़मीन जिसकी कुल कीमत लगभग 2 करोड़ 25 लाख रूपये बताई जा रही है। जिसे पुलिस ने कुर्क करने के बाद उसे सील कर दिया है। जिसके बाद वहां मौजूद उनके परिजनो को आदेश की कॉपी भी दे दी गई है।

 दो भाईयों ने मिलकर बनाई करोड़ो की संपत्ति
इस पूरे मामले में दो भाई अमन और अंकित जायसवाल ने कुछ ही सालो में पुलिस से मिलीभगत करके इस अवैध धंधे से न सिर्फ करोड़ो की संपत्ति कमाई बल्कि गांव की प्रधानी पर भी इन पैसों के दम पर कब्जा जमा लिया है। बताते चले कि इन दोनों भाइयों पर कई मुकदमे भी दर्ज है और उनपर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई भी की जा चुकी है।