सार
अखिलेश यादव ने आज आयोजित यूपी टीईटी परीक्षा 2021 (UP-TET) के पेपर लीक होने के सवाल पर सरकार पर दोष मढ़ा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक कराने वाले भाजपा सरकार के समर्थक हैं। इसीलिए इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती और आए दिन परीक्षाओं का पेपर लीक होता है।
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)आज रविवार को प्रतापगढ़ जनपद में हैं। पट्टी में आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव ने आज आयोजित यूपी टीईटी परीक्षा 2021 (UP-TET) के पेपर लीक होने के सवाल पर सरकार पर दोष मढ़ा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक कराने वाले भाजपा सरकार के समर्थक हैं। इसीलिए इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती और आए दिन परीक्षाओं का पेपर लीक होता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को रोजगार नहीं देना है, इसलिए वह आयोजित परीक्षाओं का पेपर लीक करवा कर साजिश रचती है। जांच एसआइटी को सौंपकर मामले में लीपापोती कर देती है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)की सरकार बनने के बाद इस तरह के सारे मामलों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
नकल माफियाओं की अवैध संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में हम नकल माफिया को ठहरने नहीं देंगे। अभी तक इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। इसके साथ ही इन लोगों की अवैध संपति को भी जब्त किया जाएगा। हम इनकी सारी अवैध संपति पर बुलडोजर भी चलवाएंगे।