सार
गुड़ंबा मैकाले स्टैण्ड के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है। एटीएम बूथ में आए एक व्यक्ति ने अधिक रुपये निकलने की सूचना दी थी। जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गुड़ंबा पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही एक्सिस बैंक अधिकारियों को सूचना दी गई।
लखनऊ: गुड़ंबा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एटीएम में 500 रुपए निकालने पर 1100 रुपए निकलने लगे। देखते ही देखते एटीएम पर भीड़ लग गई। जब इस बात की सूचना पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंच गई। इसके बाद उन्होंन बैंक अधिकारियों को इस बात की सूचना दी। एटीएम मशीन से ज्यादा पैसे निलने की जांच होने के बाद ही पता चलेगा की इस दौरान कितना पैसा बैंक से निकला।
गुड़ंबा मैकाले स्टैण्ड के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है। एटीएम बूथ में आए एक व्यक्ति ने अधिक रुपये निकलने की सूचना दी थी। जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गुड़ंबा पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही एक्सिस बैंक अधिकारियों को सूचना दी गई।
पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई सूचना
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक रात में एटीएम बूथ में एक व्यक्ति रुपये निकालने आया था। जिसने 500 रुपये का अमाउंट भरा था। लेकिन मशीन से पांच सौ की जगह 1100 रुपये निकल आए। यह बात व्यक्ति ने आस-पास के लोगों को बताई थी।
पूरे मामले की जांच के लिए बैंक ने गठित की टीम
मशीन से अधिक रुपये निकलने की जानकारी मिलते ही एटीएम पर भीड़ लग गई। लोग रुपये निकालने के लिए होड़ मचाने लगे। इस बात की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद एटीएम पर फोर्स को तैनात करते हुए बैंक प्रबंधन को सूचना दी गई है। अंदेशा है कि एटीएम मशीन में तकनीकी खामी के कारण अधिक रुपये निकल रहे थे। इसकी पुष्टि बैंक की जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी।
आगरा पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच में सामने आया बड़ा सच, इस तरह से वायरल हुआ था प्रश्नपत्र
जल्द ही काबू में आ जाएंगे बालू-मौरंग और गिट्टी के दाम, सीएम ने कहा- 5 वर्षों में आई पारदर्शिता