सार

मुस्लिम महिलाएं हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर थाना रसूलपुर पहुंचीं और विरोध जाहिर किया। एसएसपी आशीष तिवारी को भी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ज्ञापन सौंपा है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। एसपी ने बताया कि गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बाहर से फोर्स भी मंगाई गई है। 

फिरोजाबाद: कानपुर हिंसा के बाद नूपुर शर्मा को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित भले ही कर दिया हो। लेकिन यूपी में लगातार नूपुर शर्मा का विरोध जारी है। हालांकि इसी बीच कुछ लोग नूपुर शर्मा के पक्ष में भी खड़े होते दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश औऱ मायावती नूपुर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कर चुके हैं। बता दें कि नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर फिरोजाबाद में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने जुलूस निकाला है। 

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सौंपा ज्ञापन
गुरुवार दोपहर को बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर थाना रसूलपुर पहुंचीं और विरोध जाहिर किया। एसएसपी आशीष तिवारी को भी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ज्ञापन सौंपा है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। एसपी ने बताया कि गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बाहर से फोर्स भी मंगाई गई है। 

ये था पूरा मामला
एक टीवी डिबेट के दौरान नुपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान और नवीन जिंदल द्वारा डिलीट की गईं ट्वीट्स के बाद ट्विटर पर विवाद बढ़ गया था। भाजपा द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद नुपुर ने अपना विवादित बयान वापस लिया था। 

उन्होंने दावा किया था कि भगवान शिव के लगातार मजाक उड़ाए जाने और उनका अपमान होता देख उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दे डाली थी। नुपुर ने स्पष्ट कहा था कि अगर उनके बयान से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हों तो वह क्षमा मांगती हैं। 

जुमे की नवाज को लेकर  पुलिस और प्रशासन अलर्ट 
फिरोजाबाद में बृहस्पतिवार को मुस्लिम महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर, शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के बाजार बंद रखने को लेकर सुगबुगाहट है। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शुक्रवार को शहर की प्रमुख मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। 

कानपुर हिंसा: चंद्रेश्वर हाता वालों ने मुख्य द्वार पर लगाया बैनर, लिखा- पलायन नहीं बल्कि पराक्रम करेंगे