सार

नाजिम द्वारा एक संगठन संचालित किया जा रहा है, जिसका वाट्सएप ग्रुप भी है। इस वाट्सएप ग्रुप पर निजाम ने हिंदू दुकानदारों से सामान न खरीदने के लिए आवाहन किया है। इस तथ्य के सामने आने के बाद निजाम के खिलाफ पुलिस का शिकंजा और सख्त हो सकता है।

कानपुर: हिंसा मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। उधर एसआईटी की टींम भी उपद्रवियों के खिलाफ शिकंजा कसती नजर आ रही है। पूर्व सपा नेता और उपद्रव में आरोपित निजाम कुरैशी के खिलाफ पुलिस को कई और पुख्ता सबूत मिले हैं। बता दें कि यह सभी दुकानें नई सड़क पर सद्भावना चौकी के आसपास है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू दुकानदारों से सामान न खरीदने के लिए आवाहन
नाजिम द्वारा एक संगठन संचालित किया जा रहा है, जिसका वाट्सएप ग्रुप भी है। इस वाट्सएप ग्रुप पर निजाम ने हिंदू दुकानदारों से सामान न खरीदने के लिए आवाहन किया है। इस तथ्य के सामने आने के बाद निजाम के खिलाफ पुलिस का शिकंजा और सख्त हो सकता है।

निजाम को सपा पार्टी से निकाल चुकी है बाहर
निजाम कुरैशी को कुछ समय पहले ही सपा से हटाया जा चुका है। उपद्रवियों की लिस्ट में इसका नाम भी है। चैटिंग के स्क्रीन शाट में सामने आया है कि टीम निजाम कुरैशी के नाम से इसने वाट्सएप ग्रुप बना रखा था। 

यह एक संगठन भी चलाता है। इस ग्रुप में सपा के तीनों स्थानीय विधायक एडमिन हैं। नूपुर शर्मा विवाद सामने आने के बाद उसने ग्रुप में पोस्ट किया जिसमें वह हिंदुओं की दुकानों से सामान न खरीदने का आवाहन कर रहा है।

बाकायदा इसने लिखा है कि उसके वर्ग के लोग दयाराम स्वीट्स नमकीन हाउस, बंसीलाल जनरल स्टोर, गुप्ता की घास वाले, गुप्ता जी कूलर वाले, सुमित फल वाले और अन्य हिंदू दुकानदारों से सामान न खरीदें। 

कचहरी में मुंसीगीरी करते-करते मेरठ का मांगेराम बन गया हथियारों का सौदागर, ऐसे हुआ खुलासा

बरेली: 20 साल की लड़की का दर्द सुनकर हैरत में पड़ी पुलिस, पीड़ित युवती ने परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप