सार
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों में मद्देनजर चौबीस घंटे में 81 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई थी जिसमें 338 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं यहां बीते 24 घंटे में 69 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
लखनऊ: यूपी में कोरोना नियंत्रण को लेकर वाहवाही लूटती रही सरकार की टेंशन बढ़ गई है। प्रदेश में कोरोना के मामले में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में तीन सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। वहीं सुखद बात ये है कि इस दौरान कोरोना को मात देकर करीब 319 मरीज ठीक हुए हैं। राजधानी लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में सबसे ज्यादा केस मिलने से हड़कंप मच गया है। यही वजह है कि प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ते कोरोना के मामलों से एक्टिव मरीजों की संख्या 2200 के पार पहुंच गई है।
गौतमबुद्धनगर में 44 नए मरीज मिले
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों में मद्देनजर चौबीस घंटे में 81 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई थी जिसमें 338 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं यहां बीते 24 घंटे में 69 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही गौतमबुद्धनगर में 44 केस मिले हैं तो वही गाजियाबाद में 21 और वाराणसी में 16 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसी तरह कानपुर नगर में 3 झांसी में 17, गोरखपुर में 27 और मेरठ-अयोध्या में 16-16 केस मिले हैं।
लखनऊ में 82 मरीज ठीक हुए
इसी तरह पिछले 24 घंटे में बड़ी संख्या में मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में लोग कोरोना से ठीक हुए हैं करीब 82 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इसी तरह गौतमबुध नगर में 57 और गाजियाबाद में 24, लखीमपुर खीरी में 21, गोरखपुर में 10, अयोध्या में 17
मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं। वहीं प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2281 पहुंच गई है।
सीएम योगी ने कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से परख कर ली जाए। आवश्यक दवाओं के साथ मेडिसिन किट तैयार करा लिए जाएं। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाए।