सार
याकूब कुरैशी, फिरोज, इमरान अभी फरार चल रहे है। सभी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा हो चुका है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर ही याकूब की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कर दी जाएगी। पुलिस कुर्की के लिए कोर्ट में अर्जी लगाने जा रही है।
मेरठ: उत्तर प्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और दोनों बेटे पर पुलिस कुर्की का कार्रवाई करने जा रही है। दरअसल याकूब और उसके दोनो बेटे कई दिन से फरार काट रहे हैं। इसको लेकर 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा करने के बाद तीस दिन का समय पूरा हो गया है।
मीट फैक्ट्री भी होगी बंद
इसके साथ ही पुलिस अल फहीम मीटेक्स प्रा. लि. से जुड़ी अन्य तीन मीट फैक्ट्री भी बंद कराई जाएगी। याकूब के मैनेजर मोहित त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 31मार्च को हापुड रोड स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लि. मीट फैक्ट्री में छापामारी कर करीब पांच करोड़ कीमत का मीट पकड़ा था। पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी शमजिदा, बेटा फिरोज और इमरान, मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 आरोपित बनाए है।
याकूब की संपत्ति होगी कुर्क
याकूब कुरैशी, फिरोज, इमरान अभी फरार चल रहे है। सभी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा हो चुका है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर ही याकूब की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कर दी जाएगी। पुलिस कुर्की के लिए कोर्ट में अर्जी लगाने जा रही है। उधर, पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि अल फहीम मीटेक्स की आड में याकूब का परिवार चार कंपनी चला रहा था।
याकूब और दोनो बेटों के पासपोर्ट होंगे निरस्त
दो कंपनी में याकूब का परिवार शेयर धारक है, जबकि एक कंपनी याकूब के बेटे इमरान ने अपने बेटे अल फोजा़न के नाम से खोल रखी है। पुलिस उक्त तीनों कंपनी को भी बंद करने जा रही है। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और दोनों बेटे इमरान और फिरोज के पासपोर्ट निरस्त होने जा रहे है। पुलिस ने याकूब परिवार के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट पासपोर्ट कार्यालय को भेज दी है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय को पत्र भेजा जा चुका है।
कानपुर हिंसा मामला: इलाके में फिलहाल शांति, बाजार बंद, सीसीटीवी से मुख्य आरोपी की पहचान
कुत्ते का जन्मदिन बना चर्चा का विषय, 250 लोगों की दावत, 11 किलो का केक काटकर हुआ शानदार जश्न
कानपुर हिंसा में पीएफआइ कनेक्शन की आशंका, मुख्य आरोपी हयात अभी भी फरार