सार
अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राम की पैड़ी पर उमड़ा योग साधकों का हुजूम। मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे राम की पैड़ी. मंच पर सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी है मौजूद।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राज्य भर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान सीएम से लेकर तमाम मंत्री और पदाधिकारी तक इन कार्यक्रमों में योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री योगी ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटले के साथ राजभवन में योगा किया। वहीं लखनऊ, काशी, और अयोघ्या सहित कई जिलों में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योग किया गया।
8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वाराणसी में गंगा घाट के किनारे योग किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
गाजियाबाद के विजय नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में योग करते छात्र
बड़े पैमाने पर योग दिवस में शामिल हुए लोग
इटावा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया समेत बड़े पैमाने पर लोग हुए शामिल। इटावा की नुमाइश पंडाल में आयोजित हो रहा है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस. विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी भी योग दिवस में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं।
राम की पैड़ी पर उमड़ा योग साधकों का हुजूम
अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राम की पैड़ी पर उमड़ा योग साधकों का हुजूम। मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे राम की पैड़ी. मंच पर सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी है मौजूद।
सीएम योगी ने कहा- हम सब प्रधानमंत्री के ऋणी
राजभवन में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में पहुंची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री के ऋणी हैं, जिन्होंने भारत की ऋषि परम्परा को न केवल भारत मे बल्कि पूरी दुनिया में पहुंचाया. आज 200 देशों मे योग मनाया जा रहा है। भारत को अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए। इस बार योग मानवता के लिए मनाया जा रहा है. 2 सालों के बाद पूरे विश्व मे योग दिवस मनाया जा रहा है। जिसकी प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है तो वह अपने आप स्वास्थ्य है। अगर आपका शरीर निरोगी है तो आप धर्म में सफलता पा सकेंगे। योग का पहला नियम अनुशासन से जुड़ा है। हम सौभाग्यशाली है जो आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहे है. हमने आजादी तो नहीं देखी, लेकिन 75वें अमृत महोत्सव के साक्षी है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर 25 करोड़ लोग योगा करेंगे। यूपी मे 75 हज़ार से अधिक जगहों पर योगा का कार्यक्रम हो रहा है। 5 करोड़ से अधिक लोग यूपी मे योगा कर रहे हैं. जितना अच्छा कोविड का प्रबंधन भारत मे रहा वो दुनिया में कहीं नहीं दिखा।
International yoga day 2022: सीएम योगी ने किया योगा, कहा- भारत को पीएम मोदी ने दिया ऋषि परंपरा का उपहार