सार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC ने पुरुष स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। फिलहाल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग  ने स्‍टाफ नर्स भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्‍थ‍ित उम्‍मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा का परिणाम विभागों के आधार पर जारी किया गया है। UPPSC के आधिकारिक डेटा के अनुसार मेडिकल और हेल्‍थ सेवा विभाग में कुल 50 पुरुष उम्‍मीदवारों और 1,627 महिला उम्‍मीदवारों का चयन हुआ है।

आयोग ने रिजल्ट जारी करेन के बाद क्या बताया
रिजल्ट जारी करने के साथ ही आयोग ने बताया कि 'अंतिम नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाएंगे. बताते चलें कि भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूपीपीएससी द्वारा पुरुष स्टाफ नर्स के 558 पद भरे जाएंगे। रिजल्ट कैसे चेक करना है इसके स्टेप्स नीचे साझा किया जा रहे हैं। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज वेरिफाई कराना होगा. सभी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइटों को चेक करते रहें।

कानपुर के प्रांजल ने बिना कोचिंग यूपीएससी में फहराया परचम, लंदन से लाखों की नौकरी छोड़ भारत लौटे

बरेली में भीषण सड़क हादसा, एम्बुलेंस और कैंटर की टक्कर में सात लोगों की मौत, तीन महिलाएं शामिल

'पृथ्वीराज' फिल्म का प्रमोशन करने वाराणसी पहुंचे एक्टर अक्षय कुमार, गंगा जी में लगाई आस्था की डुबकी