सार

समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि वह रामपुर से लोकसभा सांसद थे और इसी विधानसभा सीट से विधायक भी बने। आजम खान फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल से ही विधानसभा चुनाव लड़ा था और बीजेपी के प्रत्याशी को 66 हजार से ज्यादा मतों से मात दी थी।

रामपुरः अखिलेश यादव के साथ ही समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि वह रामपुर से लोकसभा सांसद थे और इसी विधानसभा सीट से विधायक भी बने। आजम खान फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल से ही विधानसभा चुनाव लड़ा था और बीजेपी के प्रत्याशी को 66 हजार से ज्यादा मतों से मात दी थी।

9 बार इस सीट से विधायक रहे आजम खान ने 10वीं बार विधायकी जीत ली। बीजेपी ने उनके खिलाफ आकाश सक्सेना को खड़ किया था। सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए थे। इसकी वजह से खान सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने स्वार सीट से चुनाव लड़ा था। वह भी अपनी सीट से चुनाव जीत गए।

आजम खान के साथ ही अखिलेश यादव ने भी लोकसभा सदस्य पद से  इस्तीफा दे दिया है। अब वहा करहल से विधायक बने रहेंगे। बता दें कि 10 मार्च को संपन्न हुए यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में अखिलेश यादव, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट (Karhal) से सदस्य चुने गए हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को हराया है। 

करहल सीट से विधायक हैं अखिलेश
अखिलेश यादव हाल ही में मैनपुरी की करहल सीट से विधायक बने हैं। ऐसे में उन्हें सांसदी या विधायकी में से एक छोड़नी थी। अखिलेश ने सांसदी छोड़ने का फैसला लिया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि अखिलेश उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल सीट से विधायक हैं।

अखिलेश के करहल से विधायक बने रहने और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे के पीछे हैं ये 5 अहम कारण

लोकसभा की सदस्यता से अखिलेश यादव ने दिया इस्तीफा, सड़क से लेकर सदन तक होंगे बीजेपी के सामने

मदरसों से इसलिए कम हो रही मुस्लिम बच्चों की दिलचस्पी, जिम्मेदार बताते हैं कई कारण

मायावती बोलीं- BJP से मिले हैं मुलायम सिंह, इस काम के लिए कभी भी अखिलेश को माफ नहीं करेंगे अम्बेडकरवादी