सार

Uttar Pradesh Election 2022 : उत्तर प्रदेश में चुनावों के तीसरे चरण (Up Election Third phase)  के बीच प्रधानमंत्री मोदी रविवार को कानुपर से सटे जिले उन्नाव पहुंचे। यहां जनता ने मोदी को हाथों-हाथ लिया। मोदी ने भी अभिवादन स्वीकार करने में जरा भी कंजूसी नहीं की। उन्होंने हेलिकॉप्टर से नीचे उतरने के बाद लोगों का पास जाकर अभिवादन स्वीकार किया। मोदी ने कहा- यूपी की जनता योगी को एक बार फिर वापस ला रही है। 

उन्नाव । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) रविवार को उन्नाव (Unnao) पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री को अपने बीच देख लोगों का उत्साह चरम पर नजर आया। छतों और टैरेस पर बच्चे, बूढ़े और महिलाएं, सभी उम्र के लोग प्रधानमंत्री की एक झलक के लिए बेताब दिखे। मोदी हेलिकॉप्टर से नीचे उतरे तो लोगों की भीड़ देख हेलिपैड पर आए और काफी दूर तक चलकर सभी का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले दो चरणों में हारने के बाद भी ये लोग (समाजवादी पार्टी के नेता) जब भी सोते हैं तो सत्ता में आने के सपने देखते हैं। 2017 में हारे थे 2022 में हारेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग योगी को वापस लाएंगे। 

सपा की सुरक्षित सीट भी हाथ से जा रही 



मोदी ने कहा कि जिस सीट को वे (सपा) सबसे सुरक्षित मान रहे थे, वह भी उनके हाथ से निकल रही है। आपने देखा होगा, मंच से धकेले गए पिता (मुलायम सिंह यादव) को अपमानित किया गया और उनकी पार्टी पर कब्जा कर लिया गया, उन्हें अपने बेटे की सीट बचाने की गुहार लगानी पड़ी। उन्होंने (समाजवादी पार्टी ने) यूपी की ऐसी छवि बनाई है कि यहां कुछ भी नहीं बदल सकता। योगी सरकार ने कानून व्यवस्था में सुधार दिखाया। मोदी ने कहा कि यूपी प्रदेश में सुरक्षा, विकास और विकास लाने वाले योगी जी को वापस लाएगा। 

इनकी सरकार ने खाता न बही, जो माफिया कहे वही सही...



उन्होंने कहा कि महामारी के इस समय में हमने कदम कदम पर गरीब परिवारों का साथ दिया है। उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को कईं महीनों तक मुफ्त गैस सिलेंडर दिया। हजारों करोड़ रुपये महिलाओं के जन धन खातों में जमा किए। छोटे किसानों और मजदूरों के बैंक खातों में भी सीधे हजारों करोड़ रुपए जमा किए। मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों की सरकार में संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे। तब माफिया ही सरकार चलाते थे। प्रशासन को भी सीधा आदेश देते थे - न खाता न बही, जो माफिया और गुंडे कहेंगे, वही सही। मोदी ने कहा- आज यूपी में तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि पहले दो चरण में भाजपा को अभूतपूर्व आशीर्वाद मिला है, उस रिकॉर्ड को तीसरे चरण में तोड़ने का जनता ने मन बना लिया है।

यह भी पढ़ें पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे
यह भी पढ़ें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने व्हीलचेयर से मतदान केंद्र पहुंचकर यूपी चुनाव में डाला वोट