सार
अखिलेश यादव ने पंजाब मे हुई घटना पर कहा कि मैं ज्यादा नही बोलूंगा लेकिन ये मेरी अपील है किसान भाइयों से की प्रधानमंत्री जी को कम से कम मंच तक जाने देना चाहिए था, कम से कम खाली कुर्सियां देखकर भाषण दे लेना चाहिए था। यही उनके साथ यहां उत्तरप्रदेश में भी होने वाला है, खाली कुर्सियों को भाषण देना पड़ेगा।
गोंडा: पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक ने यूपी की राजनीति (UP Politics) में भी हलचल मचा दी। जहां एक तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर मामला तूल पकड़ चुका है, तो वहीं पक्ष- विपक्ष के नेता भी एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच जमकर बयानबाजी जारी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि खाली कुर्सियों को भाषण देना पड़ेगा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में गरीब, किसान और मजदूरों ने संकल्प लिया है कि भाजपा सरकार को हटा देंगे। इसके साथ ही पंजाब में मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में पीएम पर तंज कसते हुए कहा किसान भाइयों को मोदी जी को कम से कम मंच तक जाने देना चाहिए था, खाली खाली कुर्सियां देखकर भाषण दे लेना चाहिए था।
यूपी में भी PM को खाली कुर्सियों को देना पड़ेगा भाषण: अखिलेश
अखिलेश यादव ने पंजाब मे हुई घटना पर कहा कि मैं ज्यादा नही बोलूंगा लेकिन ये मेरी अपील है किसान भाइयों से की प्रधानमंत्री जी को कम से कम मंच तक जाने देना चाहिए था, कम से कम खाली कुर्सियां देखकर भाषण दे लेना चाहिए था। यही उनके साथ यहां उत्तरप्रदेश में भी होने वाला है, खाली कुर्सियों को भाषण देना पड़ेगा।
'25 लोगों की भीड़ को मैने संबोधित किया था'
मैं भी एक बार कोडरमा गया था सभा करने जाना था मैं 2, ढाई घण्टे इंतज़ार करता रहा,मुझे कार्यकर्ता मना करते रहे, लेकिन बाद में मुझे बताया कि भीड़ कम है। लेकिन मैं गया और 25 लोगो की भीड़ को मैंने संबोधित किया। इसलिए प्रधानमंत्री जी को वहां जाने देना चाहिए था। मेरा ऐसा मानना है।
पंजाब मामले ने UP की सियासत को गरमाया, BJP और कांग्रेस के बाद BSP भी मैदान में कूदी