सार
कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को अपना पुराना मित्र बताया और कहा कि वह क्षत्रिय हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी ईरान वाले नहीं हैं, बल्कि भगवान श्रीराम (Lord Ram) के वंशज हैं।
गोंडा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की सरगर्मियों के बीच राजनेताओं के बयानों का दौर भी तेज होता दिख रहा है। यहां गोंडा में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को अपना पुराना मित्र बताया और कहा कि वह क्षत्रिय हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी ईरान वाले नहीं हैं, बल्कि भगवान श्रीराम (Lord Ram) के वंशज हैं।
बीजेपी सांसद ने अपने बेटे व बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह के समर्थन में जनसभा करते हुए मंच से विरोधियों पर निशाना साधा और भाजपा की नीतियां बताई। इसके साथ ही जोड़ा कि असदुद्दीन ओवैसी का झगड़ा अखिलेश यादव से है, क्योंकि अखिलेश मुसलमान का वोट चाहते तो हैं, लेकिन मुसलमानों को खुलकर के क्रेडिट नहीं देना चाह। मुसलमान नेताओं को साथ बैठाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी और अखिलेश की लड़ाई इसलिए है कि मुस्लिम की लीडरशिप किसके हाथों होनी चाहिए।
बृजभूषण सिंह ने इसके साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश एक नंबर के धोखेबाज हैं। बाप को धोखा दे दिया, चाचा को धोखा दे दिया. धोखा देना उनका काम है। अब स्वामी प्रसाद मौर्या को भी धोखा दे दिया। मौर्या भी सपा में जाकर लुट गए। 20-30 सीट का वादे करके उनको लेकर गए थे, उनको कुछ मिला नहीं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
UP Chunav 2022: हाथरस में जयंत चौधरी ने कहा- डबल इंजन की सरकार में उगाही और भष्ट्रचार डबल हुआ