सार
72 वर्षीय सांसद आजम खान और उनके 30 साल बेटे को अस्पताल से छुट्टी देने के बाद सीधे सीतापुर जेल भेज दिया गया है। सीतापुर जेल के अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद और सपा के सीनियर नेता आजम खान और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला खान को कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद से मगंलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि दोनों पिछले ढाई महीने यानि 1 मई को संक्रमित होने के बाद से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट थे।
अस्पताल से छुट्टी के बाद सीधे पहुंचे जेल
72 वर्षीय सांसद आजम खान और उनके 30 साल बेटे को अस्पताल से छुट्टी देने के बाद सीधे सीतापुर जेल भेज दिया गया है। सीतापुर जेल के अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। मेदांता अस्पताल ने मंगलवार को बुलेटिन जारी कर बताया कि पिता-पुत्र दोनों अब पूर्ण रुप से ठीक हैं।
डेढ़ साल से जेल में बंद सजा काट रहे हैं आजम खान
आजम खान और उनके बेटे सीतापुर जिला कारागार में 27 फरवरी, 2020 से बंद हैं। 29 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटीजन जांच की थी, जिसमें दोनों पॉजिटिव मिले। फिर इनका और इनके बेटे का सैंपल आरटी-पीसीआर जांच को भेजा गया। एक मई को आई रिपोर्ट में पिता-पुत्र कोरोना संक्रमित मिले थे।
यह है पूरा मामला
आजम खान के खिलाफ एक और अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो मुकदमे रामपुर के सिविल लाइंस थाने में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की ओर से दर्ज कराए हैं। आरोप है कि सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला ने सांठगांठ करके षडयंत्र पूर्वक अब्दुल्ला आजम का नगर महापालिका से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाया। फिर, उसके आधार पर पैन कार्ड और पासपोर्ट भी बनवाया। आजम के बेटे की एक पैन कार्ड में जन्म तिथि 1 जनवरी 1993 अंकित है. यह पैन नंबर उनके बैंक खाते से लिंक है. जबकि स्वार विधानसभा चुनाव में नामांकन के समय उन्होंने जो पैन कार्ड दाखिल किया था, उसमें जन्म तिथि 30 सितंबर 1990 दर्ज है। यह नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है. इसी तरह से पासपोर्ट भी गलत जन्म तिथि पर बनवाने का आरोप है।