सार

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार 2.0 में प्राविधिक शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी आशीष पटेल को मिली है। शपथ ग्रहण के बाद से ही सभी विभाग के मंत्री एक्शन मोड में नजर आ रहे है। इसी के चलते प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के उप निदेशक, योजना के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उप निदेशक को तत्काल हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि उनके स्थान पर किसी योग्य व्यक्ति की तैनाती की जाए। उन्होंने आगे कहा कि शासकीय कार्यों में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आज अपने मुख्य भवन स्थित कार्यालय कक्ष में प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर रहे थे।

टेक्निकल एजुकेशन में महिलाओं को बढ़ाया जाए अनुपात
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रदेश है, यहां के बच्चे दूसरे स्टेट में पढ़ने जाते हैं। ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए कि उत्तर प्रदेश के बच्चों को यहीं पर शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि टेक्निकल एजुकेशन में महिलाओं के अनुपात को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने विभागीय कार्यशैली में बदलाव लाने पर जोर देते हुए कहा कि जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप अगले 100 दिन का एजेण्डा तैयार कर कार्य करने को कहा।

जनजातियों के बच्चों को चिन्हित कर शिक्षित करने के दिए सुझाव
आशीष पटेल ने कहा कि ऐसी रणनीति बनायी जाए जिसमें श्रमिकों के बच्चों का कुछ प्रतिशत फिक्स हो। जिससे उनके बच्चों को भी प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होंने जनजातियों के बच्चों को चिन्हित कर उनके बच्चों को शिक्षित कराने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि समाज के सबसे निचले स्तर के लोग जिनको आवश्यकता है, उनको गुणवत्तापरक शिक्षा मिलनी चाहिए। 

दोनों सेक्टरों में अलग-अलग अधिकारी की हो तैनाती  
प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि डिप्लोमा सेक्टर और डिग्री सेक्टर दोनों के लिए अलग-अलग अधिकारी की तैनाती की जाए। जो दोनों क्षेत्रों में आ रही समस्याओं से अवगत कराए ताकि समस्याओं का निवारण कराया जा सके। इस बैठक में प्रमुख सचिव, अमृत अभिजात, विशेष सचिव सुनील कुमार चौधरी के अलावा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यसभा में AAP सांसद संजय सिंह ने उठाया किसान आत्महत्या का मामला, कहा- योगी सरकार में अन्नदाता सुरक्षित नहीं

यूपी में मिशन इंद्रधनुष अभियान में छूटे बच्चों को लगेंगे टीके, वैक्सीन लगाने के लिए अस्पतालों में हुए इंतजाम

गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्ना, सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर हो रही सघन जांच

सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा की अवैध जमीन पर चला बाबा का बुलडोजर, घेराबंदी कर उगा रखी थी गेहूं की फसल

हाथरस के शराब माफिया सोनू यादव की इतने लाख संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई