सार
मायावती ने कहा कि यूपी के करोड़ों लोग केंद्र व प्रदेश में भाजपा की अंधभक्त सरकार की गलत नीतियों व संकीर्ण जातिवादी और सांप्रदायिक कार्यकलापों के कारण बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई से मुक्ति के लिए बेचैन है। ऐसे में अब जनता अपनी समस्याओं के लिए बसपा की तरफ देख रही है।
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP), कांग्रेस (Congress) और सपा (SP) अपने हवाहवाई वादों से जनता को बरगलाने में जुटी हुई हैं लेकिन जनता जनविरोधी सरकार को सत्ता से हटाने को आतुर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को गड्ढा, हिंसा और दंगामुक्त शासन बसपा की सरकार ही दे सकती है।
मायावती ने कहा कि यूपी के करोड़ों लोग केंद्र व प्रदेश में भाजपा की अंधभक्त सरकार की गलत नीतियों व संकीर्ण जातिवादी और सांप्रदायिक कार्यकलापों के कारण बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई से मुक्ति के लिए बेचैन है। ऐसे में अब जनता अपनी समस्याओं के लिए बसपा की तरफ देख रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय राजनीतिक दलों के अनाप-शनाप वादों से जनता में आक्रोश पनप रहा है। गरीबी और महंगाई से परेशान जनता के जख्मों पर ये वादे जले पर नमक जैसा काम कर रहे हैं। इस बार के चुनाव में जनता जनविरोधी सरकार को सत्ता से हटा देगी।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।