सार

उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं ने एक बार फिर बड़ा खेल कर के दिखाया है। बुधवार को यूपी बार्ड की कक्षा 12वी का पेपर लीक होने का वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है। यूपी के 24 जिलों की दोपहर 2:00 वाली पाली की परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं ने एक बार फिर बड़ा खेल कर के दिखाया है। बुधवार को यूपी बार्ड की कक्षा 12वी का पेपर लीक होने का वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है। यूपी के 24 जिलों की दोपहर 2:00 वाली पाली की परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के बाकी जिलों में यथावत इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी।

इन जिलों मे कैंसिल हुई परीक्षा
बता दें कि बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।

अब इंग्लिश विषय की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि परीक्षा किस तारीख पर होगी। लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से इंग्लिश विषय की परीक्षा दोबारा सभी विषयों के एग्जाम खत्म होने के बाद आयोजित की जाएगी। बोर्ड की तरफ से छात्रों के लिए इस संबंध में अगल से अधिसूचना जारी की जाएगी।

फिरोजाबाद में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, टैंकर ने जीप को मारी टक्कर

भतीजे अखिलेश से नाराज चाचा शिवपाल उठा सकते हैं बड़ा कदम, अब तक नहीं ली शपथ

अखिलेश यादव के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व MLC समेत चार पार्टी पदाधिकारियों को दिखाया बाहर का रास्ता