सार

जानकारी के मुताबिक राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी कई दिनों से कॉलेज परिसर में धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि कॉलेज ने मान्यता का फर्जी प्रमाणपत्र दिखाकर दाखिला लिया है। इसे लेकर शासन ने मुकदमा भी कराया है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे विद्यार्थी नाराज हैं।

गोरखपुर: राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज तुरा बाजार की मान्यता संबंधी विवाद नहीं सुलझ रहा है। इससे नाराज विद्यार्थियों ने शनिवार दोपहर को गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिए। छात्र  योगी से मिलने की जिद्द पर अड़े हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन इन्हें मनाने की कोशिश में जुटी हुई है। छात्रों की मांग है कि कॉलेज को जब तक सील नहीं किया जाता और उन्हें दूसरे कालेज में प्रवेश नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

जानकारी के मुताबिक राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी कई दिनों से कॉलेज परिसर में धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि कॉलेज ने मान्यता का फर्जी प्रमाणपत्र दिखाकर दाखिला लिया है। इसे लेकर शासन ने मुकदमा भी कराया है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे विद्यार्थी नाराज हैं।

ये था मामला
राज स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज की मान्यता का शासनादेश फर्जी मिला है। इसका संज्ञान लेकर ही संयुक्त सचिव अनिल सिंह ने तहरीर भेजकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कॉलेज संचालकों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार करके जालसाजी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, शासन के संयुक्त सचिव अनिल सिंह ने कोतवाली पुलिस को भेजी तहरीर में लिखा है कि 11 नवंबर 2021 को राज स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज की मान्यता बहाल किए जाने का शासनादेश सार्वजनिक किया गया था. इसी आधार पर विद्यार्थियों का प्रवेश भी लिया गया। यह मामला सामने आया तो शासन स्तर से जांच कराई गई. जांच में पता चला कि शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी शासनादेश फर्जी है।