सार
लंबे समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे शिक्षकों का इंतजार खत्म हो गया है। अब सीएम योगी के आदेश के बाद 69000 शिक्षक भर्ती में 31161 पदों की नियुक्ति के लिए सूची जारी कर दी गई है
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि यूपी के अध्यापक भर्ती मामले में नया अपडेट आया है। शिक्षा विभाग ने सोमवार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 31661 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी।
चार दिन बाद होगी शिक्षकों की नियुक्ति
बता दें कि प्रदेश के हजारों शिक्षकों को 16 अक्टूबर से नियुक्ति पत्र मिलना शुरू हो जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूची के आधार पर आगे की भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी।
क्या है मामला
उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिन पर फैसला होना अभी बाकी है। हालांकि 24 सिंतबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती में 31661 पदों पर नियुक्ति का शासनादेश जारी कर दिया गया था।
हाईकोर्ट ने दोबारा कॉपी जांचने का दिया था आदेश
बता दें कि एक सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती के मामले में पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित करने के अपने पूर्व के आदेश का पालन करने के लिए 15 दिन का और समय दिया था। इससे पहले 22 अक्टूबर 2019 को हाईकोर्ट ने दोबारा कॉपी जांचने का आदेश दिया था।