सार

उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तराखंड समेत कई जगहों पर वांछित वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

देहरादून: दक्षिण भारत में दबिश के दौरान उत्तराखंड एसटीएफ को सफलता हाथ लगी है। टीम ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी वसीम के खिलाफ यूपी, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तराखंड के थाने में एक दर्जन केस दर्ज थे। यह केस हत्या, लूट औऱ डकैती की धारा में दर्ज थे। टीम ने वसीम और उसका साथ देने वाली रुबीना और सलमान को भी एसटीएफ ने धर दबोचा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने 15 दिन पहले ही मिशन साउथ इंडिया चलाया था। 

पहले भी मिली थी तेलंगाना में छिपे होने की सूचना

उत्तराखंड एसटीएफ को दिसंबर 2021 में वसीम के तेलंगाना में छिपे होने की सूचना मिली थी इसके बाद ही एसटीएफ की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए तेलंगाना गई हुई थी। हालांकि इस बीच 21 दिसंबर को वसीम उत्तराखंड एसटीएफ को चकमा देकर फरार हो गया था। वसीम पुलिस की आंखों में मिर्च झोंककर फरार हो गया था और उसके बाद से ही उत्तराखंड एसटीएफ उसे पकड़ने की फिराक में थी। वसीम के साथ ही उसकी साली रुबीना और भाई सलमान की तलाश में पुलिस टीम लगातार लगी हुई थी। 

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से हुई गिरफ्तारी

टीम लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए कुछ लोगों को भेष बदलकर वहां जाना पड़ा और पूरा जाल बिछाया गया। इसके बाद 50 हजार के इनामी वसीम को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया गया। उसके भाई सलमान और साली रूबीना को राजेंद्रनगर से गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि वसीम पर 20 दिसंबर 2019 को हरिद्वार के रुड़की में गंगनहर थाने के अंतर्गत ग्राम प्रधान कमरे आलम की रुड़की कचहरी के पास गोली मारकर हत्या का आरोप था। 

कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी