सार
उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों पर्यटकों का हुजूम उमड़ता दिखाई पड़ रहा है। यहां ज्यादातर कमरे फुल हो चुके हैं। यहां अधिक संख्या में वाहन पहुंचने के चलते सड़कों पर भी जाम लग रहा है।
मसूरी: वीकेंड के मद्देनजर पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों का हुजूम उमड़ता दिख रहा है। इस बीच शुक्रवार को होटलों व गेस्ट हाउस के तकरीबन 80 फीसदी कमरे बुक हो चुके हैं। यहां किंक्रेग से गांधी चौक-जीरो प्वाइंट और कैम्पटी रोड तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यहां अक्सर जाम की स्थिति बन रही है। यहां वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के द्वारा जानकारी दी गई की देर रात तक यहां 90 फीसदी या फिर उससे भी ज्यादा बुकिंग की उम्मीद है।
लगातार जारी पर्यटकों के आने का सिलसिला
आपको बता दें कि छुट्टियों का लुत्फ उठाने के लिए उत्तराखंड में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। मसूरी-नैनीताल समेत तमाम जगहों पर हिल स्टेशन में बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके चलते होटल और गेस्ट हाउस भी पूरी तरह से फुल हो गए हैं। सड़कों पर मीलों लंबा जाम लग रहा है। मसूरी में क्षमता से अधिक वाहनों के पहुंचने से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। वहीं कई पर्यटकों को होटल न मिलने के चलते उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है।
गाड़ियों में रात गुजारने को मजबूर हैं लोग
वहीं इस बीच बड़ी संख्या में पर्यटक अपनी गाड़ियों में रात गुजारने को मजबूर हैं। इस बीच पुलिस औऱ प्रशासन की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। भले ही वहां व्यवस्थाएं चाक चौबंद होने और हालातों के सामान्य होने का दावा हो रहा हो लेकिन असल तस्वीर कुछ औऱ ही बयां कर रही है। इसके चलते आने वाले सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वीकेंड के चलते यहां पर्यटकों की संख्या में और भी इजाफा देखा जा रहा है। पर्यटकों के यहां भारी संख्या में होने की वजह से ही दिनभर जाम की स्थिति देखी जा रही है।
नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप
मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में बड़ा मोड़, आगरा में लाल किले के नीचे मूर्ति दबी होने का दावा