सार

ऋषिकेश के एम्स के एमबीबीएस छात्र ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र के खून से लथपथ शरीर को देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एमबीबीएस छात्र ने मेडिकल कॉलेज की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। आनन-फानन छात्र को ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के द्वारा उठाए गए इस कदम से हर कोई हैरान है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही जांच में पुलिस जुट चुकी है। 

मृतक छात्र राजस्थान का था मूल निवासी
शहर की कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार को राजस्थना स्थित गंगानगर निवासी एमबीबीएस रजत मुंद (19) एम्स की मेडिकल कालेज की छठवीं मंजिल से कूद गया। छात्र के कूदने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। छात्र के शव को खून से लथपथ देख आस-पास मौजूद स्टाफ, चिकित्सक, मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में गई लेकिन सेंटर पहुंचने से पहले ही छात्र ने दम तोड़ दिया था। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से घटना की जानकारी जुटा रही है।

एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का था मृतक छात्र
पुलिस इस मामले को गहनता से लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक छात्रा के साथियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। छलांग लगाने वाला छात्र एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र की मौत के पीछे का कारण किसी को पता नहीं है। हादसे के बारे में उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। सूचना मिलती ही परिवार के सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।  

धामी की जीत से यहां के लोग रचेंगे इतिहास
बता दें कि चंपावत उपचुनाव के प्रचार प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए है। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि चंपावत की जनता को अपना मुख्यमंत्री चुनने का सौभाग्य मिल रहा है। आगे बोलते है कि उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व अब चंपावत करता दिखाई देगा। उन्होंने जनता से 31 मई को भारी मतों से सीएम धामी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही लोगों से संकल्प कराते हुए नारा दिया कि पहले मतदान फिर जलपान। इसी के साथ उन्होंने अपना संबोधन खत्म किया। सीएम धामी की जीत से यहां के लोग एक नया इतिहास लिखेंगे। 

माता-पिता की देखभाल न करने वाले बच्चों पर गिरेगी गाज, हरिद्वार कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

उत्तराखंड सरकार के हाथ से गया रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट, अब NHAI कराएगी निर्माण

उत्तराखंड में छात्रों ने फिर से दलित रसोइया का खाना खाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला