सार
टिहरी में नए मकान में प्रवेश के लिए जा रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। हादसा सुबह ही सामने आया जब परिवार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था।
टिहरी: नए मकान में प्रवेश के लिए जा रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में एक पुरुष घायल हो गया। हादसा सोमवार सुबह तकरीबन सात बजे हुए।इस हादसे के पीछे की वजह नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवार गृह प्रवेश के लिए सुबह ही रवाना हो गया था। जिसके बाद रास्ते में यह दर्दनाक हादसा सामने आया और महिला की मौत हो गई।
चमोली से देहरादून जा रहे थे कार सवार
हादसे में स्विफ्ट कार सड़क के नीचे पलट गई। इसी कार में भूपेंद्र सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ में सवार थे। वह चमोली से सुबह चार बजे रवाना होकर देहरादून जा रहे थे। इस दौरान देवप्रयाग के आगे ही सैनिक होटल के पास कार सड़क के करीब जाकर 15 मीटर नीचे पलट गई। हादसे के बाद जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी तो आनन फान में उन्हें अस्पताल भिजवाया गया।
इलाज के दौरान महिला की हुई मौत
हादसे में कार में सवार पति-पत्नि घायल हो गए। घायल दंपत्ति को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग ले जाया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। बता दें कि भूपेंद्र सिंह नौटी गांव के रहने वाले थे। उनका देहरादून में मकान बना था। सभी लोग गृह प्रवेश के लिए जा रहे थे। हादसे का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। कार में 38 वर्षीय नीतू देवी, 40 वर्षीय भूपेंदर सिंह, 17 वर्षीय आयुष सवार थे। हादसे के बाद आयुष की हालत सामान्य है। जबकि भूपेंद्र घायल हैं और पत्नी नीतू देवी की मौत हो गई है।
बेटे की शराब की लत छुड़वाने के लिए पिता ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला
बीच सड़क पर सामने आया एमबीए छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए किस बात को लेकर हुआ हंगामा
छात्रों को पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए करना होगा इंतजार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा को किया गया स्थगित