सार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए केन्द्र सरकार के निर्देश पर यूपी सरकार चरणवार टीकाकरण करवा रही है। इसी क्रम में आज से 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को जिंदगी का टीका दिया जाएगा। इसके साथ ही 60+ आयु के सभी नागरिको को प्रिकॉशन डोज का कार्यक्रम भी शुरू हो रहा है। जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी पात्रजन टीका जीत का अवश्य लगवाएं।

लखनऊ: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन लगातार जारी है और इसी बीच अब आज 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण भी शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में आज यानी 16 मार्च से 12 साल से 14 साल की उम्र के 84.40 लाख बच्चों को टीक लगाए जाएंगे। बुधवार को पहले दिन करीब 200 टीकाकरण केंद्रों पर ही बच्चों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है।

सीएम योगी आदित्यानथ ने की अपील
12 से 14 साल की बच्चों को टीका लगने के अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा क‍ि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आज से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीका तथा 60+ आयु के सभी नागरिकों को टीके की प्रिकॉशन डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने का विशेष कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है। सभी पात्रजन 'टीका जीत का' अवश्य लगवाएं। 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वयं जाकर जायजा भी लिया।

मनसुख मंडाविया ने किया आग्रह
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित का नारा देते हुए  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर अपील कि है कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि, मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों और 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन Corbevax लगाई जाएगी। वैक्सीन की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएगी, यानी दोनों खुराक में 28 दिनों का अंतर रहेगा। यह गाइडलाइन सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई है। इसके मुताबिक देश में 12 और 13 साल की उम्र के 7.74 करोड़ बच्चे हैं। वैक्सीनेशन के लिए CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। वैक्सीन सभी को मुफ्त में लगाई जाएगी।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दिया इस्तीफा, बुरी तरह हार के बाद सोनिया गांधी ने दिए थे निर्देश