सार
यूपी चुनाव के बाद वाराणसी में पुलिस ने सरगना के गोदाम को बुलडोजर से ढहा दिया। ज्ञात हो कि गाजीपुर के जखनिया ब्लाक थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर निवासी ट्रेलर चालक रामदरस चौहान सात मार्च 2022 को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के चाइबासा से 40 लाख रुपए की कीमत की 32 टन सरिया लादकर निकले थे।
वाराणसी: यूपी में बीजेपी की सत्ता में वापसी के साथ ही शपथ ग्रहण से पहले ही माफियाओं और अपराधियों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलने लगा है। इसी कड़ी में लूट और चालक से मारपीट के मामले में एक अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग के सरगना के गोदाम पर पुलिस का बुलडोजर चला। गोदाम को ढहा दिया गया है। इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई के भय से आरोपित फरार हो गया है।
गौरतलब है कि सरिया लदे ट्रेलर को वाराणसी (Varanasi) में लूटने व चालक को मार पीटकर प्रयागराज में फेंकने के मामले में अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग के सरगना समेत 5 लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को पुलिस ने सरगना के गोदाम को बुलडोजर से ढहा दिया। ज्ञात हो कि गाजीपुर के जखनिया ब्लाक थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर निवासी ट्रेलर चालक रामदरस चौहान सात मार्च 2022 को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के चाइबासा से 40 लाख रुपए की कीमत की 32 टन सरिया लादकर निकले थे। इस बीच 10 मार्च को वाराणसी में बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर सरिया लदा ट्रेलर लूट लिया। चालक को नशीली चाय पिलाकर उसे फेंक दिया गया।
जेल चौकी प्रभारी सुमित तिवारी ने तफ्तीश के बाद सरिया लदे ट्रेलर के साथ बिहार के शातिर निहार अहमद को दबोचा। सीओ नगर दिनेश चंद्र मिश्र ने जानकारी दी कि रामदरस रविवार को अपने घर पहुंच गया है। वह हंडिया प्रयागराज स्थित किसी अस्पताल में भर्ती था। बदमाशों की पिटाई से चालक के चेहरे पर काफी गहरे चोट के निशान हैं।
ट्रेलर में लगाई नागालैंड की नंबर प्लेट
सरिया लदा ट्रेलर का नंबर नागालैंड का था। इस ट्रेलर पर नंबर प्लेट बदलकर बदमाशों ने झारखंड की प्लेट लगा दी थी। पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट को भी कब्जे में ले लिया है। स्वाट टीम प्रभारी की ओर से जानकारी दी गयी कि गिरोह का सरगना तीन वर्ष पूर्व वाहनों से तेल चोरी का काम करता था।
EVM में फेल लेकिन पोस्टल बैलेट में अव्वल, यहां सरकारी कर्मचारियों ने खूब बरसाए सपा पर वोट