सार
वाराणसी में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक थाने में सुनवाई के लिए पहुंचा हुआ था और इसी बीच उसकी पत्नी और सास भी वहां आई थी। थाने से निकलते ही यह विवाद सामने आय़ा।
वाराणसी: जनपद में एक पत्नि और सास से पिटते हुए दामाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जींस-टीशर्ट पहने पत्नी अपनी मां के साथ में जमकर गालियां और थप्पड़ बरसा रही है। इस बीच कई लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास भी किया लेकिन फिर भी उन्होंने मारना नहीं छोड़ा। घटना वाराणसी के फूलपुर थाने के सामने की बताई जा रही है। घटना उस दौरान सामने आई जब दोनों ही पक्ष थाने में सुनवाई के लिए पहुंचे थे। घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत की है।
दोनों पक्षों के बाहर आते ही शुरू हो गया विवाद
महिला फूलपुर थाने में मंगलवार को अपने पति किशन कुमार के खिलाफ तहरीर लिखाने के लिए गई हुई थी। महिला का पति किशन फूलपुर से दूर पिंडरा का निवासी बताया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने किशन को थाने पर बुलाया। जहां दोनों के बीच सुलह का प्रयास किया गया। हालांकि इसी बीच जैसे ही दोनों पक्ष थाने से बाहर आए तो उनके बीच में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बीच सड़क पर युवक की पिटाई होने लगी और जमकर गालियां भी दी गई। युवक की पिटाई के दौरान महिलाएं पूरी तरह से बेखौफ नजर आई।
युवक ने थाने में पहुंचकर की शिकायत
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पिटता हुआ देखकर बीच-बचाव का प्रयास किया। इस बीच भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी वहां पर इकट्ठा हो गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। हालांकि वीडियो बनता देखकर भी महिलाओं ने युवक की पिटाई करना बंद नहीं किया। महिला ने वीडियो बना रहे लोगों से कहा 'बना वीडियो कोई फर्क नहीं पड़ता।' मौके पर मौजूद फूलपुर थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर झगड़े को खत्म करवाया। दामाद ने थाने पहुंचकर अपने खिलाफ मारपीट को लेकर शिकायत दी है।