सार

यूपी के वाराणसी में कुछ युवक बीयर शॉप पर बीयर पीकर हंगामा कर रहे थे। इस दौरान 72 वर्षीय बीजेपी नेता ने उन युवकों को ऐसा करने से मना किया। आरोपियों ने उनकी उम्र का लिहाज नहीं करते हुए बेरहमी से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मनबढ़ युवकों को रोकने की कोशिश करना एक बीजेपी नेता को भारी पड़ गया। युवक बीयर पीकर हंगामा कर रहे थे। इस पर बीजेपी नेता पशुपति नाथ ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। जिसके बाद उन युवकों ने बीजेपी नेता को पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीजेपी नेता की हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना जय प्रकाश नगर कॉलोनी की है।

हंगामा करने से मना करने पर बीजेपी नेता को बेरहमी से पीटा
बताया जा रहा है कि बीयर शॉप के बाहर बीयर पीकर कुछ युवक हंगामा कर रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले बीजेपी क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य पशुपति नाथ सिंह के पुत्र राजन उन युवकों को रोकने के लिए गए। लेकिन युवकों ने शांत होने के बजाय उन्हें ही पीटना शुरूकर दिया। बेटे को पिटता देख पिता पशुपति नाथ उसे बचाने के लिए बीच-बचाव करने गए। जिस पर उन युवकों ने 72 वर्षीय पशुपति नाथ की उम्र का लिहाज ना करते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान युवकों ने नश में धुत होकर उन पर ईंट से हमला कर दिया। 

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित की 5 टीमें
इस दौरान दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद परिवार और स्थानीय लोगों ने मिलकर दोनों को ट्रामा सेंटर लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने पशुपति नाथ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रात 8 बजे की है। नशे की हालत में युवकों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के पकड़ने के लिए पांच टीम भी गठित की गई हैं। जिससे कि आरोपी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ सकें। बताया जा रहा है कि बीयर शॉप मृत बीजेपी नेता पशुपति नाथ की जमीन पर ही थी। उन्होंने इसे किराए पर दिया था। 

पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
बताया जा रहा है कि इस वारदात से पहले भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह ने पुलिस ने शिकायत की थी कि जयप्रकाश नगर और आसपास के इलाकों में मनबढ़ युवकों के गैंग-307 ने काफी उपद्रव मचा रखा है। उन्होंने इस गैंग की कुछ तस्वीरें भी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव को भेजी थी। जिसके बाद विधायक ने भी पुलिस से मामले पर कार्रवाई करने के लिए कहा था। लेकिन पुलिस द्वारा इस शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस की लापरवाही की कीमत भाजपा नेता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया लोग उसे देखकर सहम गए थे। 40 से 50 युवकों ने हॉकी, लाठी-डंडों से पिता-पुत्र को करीब 15-20 मिनट तक पीटते रहे। इसके बाद वह उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए। 

वाराणसी सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, इस वजह से पड़ोसी के मोबाइल को चुराकर रचा था खेल