सार
पुलिस की पूछताछ में गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि पकड़ा गया आरोपी अमन पेशेवर चोर है। उसकी इसी हरकत से उसके पिता ने घर से निकाल दिया था। उसने कुछ दिन पहले गांव के एक व्यक्ति के घर से तीन बोरी गेहूं चुराकर छिपा दिया था। इसकी भनक लगने पर उसके साथ ऐसा सलूक किया गया। वहीं, आरोपी के भाई मनोज के अनुसार सुबह गांव के लोग भाई के घर पर आए और उसे पकड़ ले गए। कुछ देर बाद पता चला कि ग्रामीण उसे पेड़ में बांधकर मार रहे हैं।
रायबरेली (Uttar Pradesh) । गेहूं चुराने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया। पेड़ में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दिया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी और उसकी पिटाई करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। यह घटना बछरावां थाना क्षेत्र के घुरौना गांव की है।
यह है पूरा मामला
घुरौना गांव में रविवार की तड़के तीन चोर गांव में घुसे थे, जो तीन बोरी गेहूं चोरी कर भाग रहे थे। जिन्हें देख लोगों ने शोर मचाया तो गांव के लोग आ गए। वहीं, दो चोर भागने में सफल रहे, जबकि अमन (28) के एक शख्स को गांव के लोगों ने पकड़ लिया। पेड़ में बांधकर उसकी पिटाई करने लगे। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसे देख पुलिस एक्शन में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को बंधक मुक्त कराया।
चोरी करने के कारण पिता ने निकाला
पुलिस की पूछताछ में गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि पकड़ा गया आरोपी अमन पेशेवर चोर है। उसकी इसी हरकत से उसके पिता ने घर से निकाल दिया था। उसने कुछ दिन पहले गांव के एक व्यक्ति के घर से तीन बोरी गेहूं चुराकर छिपा दिया था। इसकी भनक लगने पर उसके साथ ऐसा सलूक किया गया। वहीं, आरोपी के भाई मनोज के अनुसार सुबह गांव के लोग भाई के घर पर आए और उसे पकड़ ले गए। कुछ देर बाद पता चला कि ग्रामीण उसे पेड़ में बांधकर मार रहे हैं।