सार
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक छात्रा की खुदकुशी का मामला सामने आया है। बीएससी की छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई। इस घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।
कन्नौज: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सत्ता में वापसी के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। इतना ही नहीं सीएम योगी की लाख कोशिशें के बाद भी राज्य में छेड़छाड़ के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं एंटी रोमियो स्क्वायड भी पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है। प्रदेश में रोजाना ऐसे मामले देखने को मिल जाते है। इसी कड़ी में कन्नौज जिले में छेड़छाड़ से तंग आकर एक छात्रा ने परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका के पिता ने इन युवकों पर दर्ज किया मुकदमा
जानकारी के अनुसार छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में रहने वाली छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शहर के छिबरामऊ कस्बे के एक मोहल्ला निवासी मृतक युवती (19) एक डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। युवती के पिता के मुताबिक मोहल्ला कोलिया निवासी तीन सगे भाई शिवम, अंशुल, छोटू और इसी मोहल्ले का सुमित आए दिन छात्रा को परेशान करते थे। यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था। युवती बर्दाश कर रही थी, लेकिन जब पानी से ऊपर जाने लगा तो युवती ने आत्महत्या कर ली है।
छेड़छाड़ को लेकर युवती ने मां से कही दास्ता
युवती के कॉलेज से आते जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। इसी को लेकर युवती काफी परेशान थी और उसने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। लेकिन परिजनों ने बदनामी की वजह से पुलिस को सूचना नहीं दी। युवती के सिर से पानी ऊपर जाने लगा तो मंगलवार की शाम घर के अंदर बने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद मृतक युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लखनऊ: यूपी में 618 नए कोरोना मरीज आए सामने, बढ़ते आकड़ों के साथ जल्द जारी होगा 'कोरोना अलर्ट'
ओडिशा के नक्सली हमले में हाथरस का सीआरपीएफ जवान हुआ शहीद, गश्त के दौरान टुकड़ी पर लगाया था घात