सार
नूपुर शर्मा को लेकर अखिलेश यादव के ट्वीट पर महिला आयोग की सख्ती सामने आई है। मामले में योगी सरकार से 3 दिन में एक्शन लेने की बात कही गई है। इसके लिए पत्र लिखा गया है।
लखनऊ: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर अखिलेश यादव की ओर से दिए गए बयान पर उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। महिला आयोग ने इस ट्वीट का संज्ञान लिया है और यूपी सरकार से उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है। मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा है। इसमें अखिलेश यादव के खिलाफ कानून सम्मत धाराओं में तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। इसी के साथ निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की गई है। कहा गया कि अखिलेश यादव के खिलाफ की गई कार्रवाई से 3 दिन के भीतर ही अवगत करवाया जाए।
महिला आयोग ने 3 दिन में मांगा जवाब
राष्ट्रीय महिला आयोग के अनुसार प्रथम दृष्टया अखिलेश यादव का ट्वीट भड़काऊ है। यह ट्वीट नूपुर शर्मा के खिलाफ लोगों को उकसाता है। लिहाजा अखिलेश यादव के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। एनसीडब्ल्यू की ओर से ट्वीट कर योगी सरकार से अपील की गई है कि वह 3 दिन के भीतर अखिलेश यादव के खिलाफ एक्शन तय करें। उन पर आईपीसी की धारा 504, 506, 509 के तहत कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट कर हमला बोला।
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जताई आपत्ति
अखिलेश यादव की ओर से किए गए ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों न आपत्ति जताई थी। इसी के साथ जमकर आलोचना भी की थी। इसके बाद ही महिला आयोग की ओर से ट्वीट का संज्ञान लिया गया है और जवाब मांगा गया है। इस ट्वीट को लेकर ही पत्र लिख कार्रवाई की मांग की गई है। इसी के साथ तीन दिन के भीतर ही कार्रवाई से अवगत करवाने को भी कहा गया है। आपको बता दें कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा को कोर्ट की ओर से फटकार लगाई गई है। कोर्ट ने कहा कि उन्हें टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए थी।