सार
उत्तर प्रदेश के गांव के इलाके में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लाखों ग्रामीणों को आवासीय का मालिकाना हक सौंप दिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गांव के इलाके में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य के करीब 11 लाख ग्रामीण आवासीय का मालिकाना हक लोगों को सौंप दिया है। इस दौरान उन्होंने घर के मालिकाना हक दिलाने वाले कागजात भी लोगों को सौंपे है। सीएम योगी ने इसके ट्वीट कर के कहा कि अपनी भूमि पर अपना कानूनी अधिकार प्राप्त करने वाले समस्त ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई
इस दौरान सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लोगों को बधाई दी है और कहा, "हम भारत के संविधान के अनुरूप भारत के लोकतंत्र को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस संकल्प के साथ घरौनी वितरण का यह कार्यक्रम भारत के लोकतंत्र के इतिहास का एक बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव है। आज के इस कार्यक्रम के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के 34 लाख परिवार ऐसे होंगे जिनके पास अपनी जमीन का आवासीय पट्टा भी उनके नाम पर होगा। वह उसके नाम पर अपना व्यवसाय, बैंक से लोन लेने जैसे कार्यों को करा सकते हैं।"
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कुछ जनजातीयों का किया ज़िक्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जिन वनटांगिया, थारू, मुसहर आदि जनजातीय लोगों की कोई आवाज नहीं थी, जिनके पास कोई ज़मीन का टुकड़ा नहीं था, डबल इंजन की भाजपा सरकार ने अभियान चलाकर उन्हें ज़मीन उपलब्ध करवाने का कार्य बड़े पैमाने पर किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा हमें आत्मनिर्भर भारत ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर प्रदेश और आत्मनिर्भर जनपद भी बनाना होगा।' इसी कड़ी में सीएम योगी ने कहा कि जालौन एक ऐसा पहला जनपद है, जहां पर पूरा 100 फीसदी ग्रामीणों को घर का वितरण हुआ है। सीएम योगी ने आगे कहा कि अगस्त, 2022 तक हम पूरे प्रदेश में करीब एक लाख राजस्व गांव हैं, जिनका सर्वे हो चुका है।