सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से 11 रुपए और एक पत्थर योगदान देने के लिए कहा है। सीएम योगी ने ये बात झारखंड के बागोदर में एक रैली को संबोधित करने के दौरान कही। योगी बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र महतो के समर्थन में पहुंचे थे।

लखनऊ (Uttar Pradesh). सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से 11 रुपए और एक पत्थर योगदान देने के लिए कहा है। सीएम योगी ने ये बात झारखंड के बागोदर में एक रैली को संबोधित करने के दौरान कही। योगी बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र महतो के समर्थन में पहुंचे थे। 

पीएम मोदी की कोशिश से सुलझा 500 साल पुराना विवाद
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सीएम योगी ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिश से 500 साल पुराना विवाद सुलझ गया है। कांग्रेस, राजद, भाकपा-माले व कुछ अन्य पार्टियां लंबे समय से चले आ रहे अयोध्या विवाद का हल नहीं चाहती थीं। अब बहुत जल्द अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनेगा। हर परिवार को राम मंदिर के लिए 11 रुपये व एक पत्थर का योगदान देना चाहिए।

पीएम मोदी के शासन में है रामराज्य
योगी ने कहा, मैं उस प्रदेश से आता हूं जिसने भगवान राम दिया। उनके शासन की प्रणाली को रामराज्य कहा गया। एक प्रणाली जिसमें नीतियां गरीब, युवा, महिला और समाज के हर तबके को ध्यान में रखते हुए बगैर भेद के बनाई जाती है। वही काम अब पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है। कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है। सीएम ने तीन पार्टियों-कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन पर हमला किया। उन्होंने कहा, वे गरीब, युवा और समाज के अन्य लोगों की सेवा किए बगैर किसी तरह सत्ता पाना चाहते हैं। 



मंदिर निर्माण में होगा करीब 100 करोड़ रुपए खर्च
मंदिर निर्माण के लिए 30 साल पहले आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा को काम दिया गया था। उन्होंने दावा किया है कि अगर मंदिर के निर्माण में 2000 कारीगर लगाए जाते हैं तो यह 2-3 साल में पूरा हो जाएगा। चंद्रकांत सोमपुरा ने बताया कि उन्हें विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघल ने ये काम दिया था। उस वक्त सिंघल सोमपुरा को मंदिर तक ले गए थे। हालांकि, खुद सिंघल विवादित परिसर में नहीं गए थे। मंदिर के निर्माण में  करीब 100 करोड़ रुपए खर्च होगा। राम मंदिर कार्यशाला के मुताबिक राम मंदिर 2 मंजिला होगा। 128 फीट उंचा, 268 फीट लंबा, 140 फीट चौड़ा होगा। मंदिर में कहीं भी सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हर मंजिल पर 106 खंभे होंगे।
मंदिर निर्माण के लिए 30 साल पहले आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा को काम दिया गया था। उन्होंने दावा किया है कि अगर मंदिर के निर्माण में 2000 कारीगर लगाए जाते हैं तो यह 2-3 साल में पूरा हो जाएगा। चंद्रकांत सोमपुरा ने बताया कि उन्हें विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघल ने ये काम दिया था। उस वक्त सिंघल सोमपुरा को मंदिर तक ले गए थे। हालांकि, खुद सिंघल विवादित परिसर में नहीं गए थे। मंदिर के निर्माण में  करीब 100 करोड़ रुपए खर्च होगा। राम मंदिर कार्यशाला के मुताबिक राम मंदिर 2 मंजिला होगा। 128 फीट उंचा, 268 फीट लंबा, 140 फीट चौड़ा होगा। मंदिर में कहीं भी सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हर मंजिल पर 106 खंभे होंगे।