यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर हमलावर दिखे। उन्होंने सपा-आरएलडी गठबंधन को लेकर कहा कि इससे पहले भी दो लड़को की जोड़ी आई थी, तब लोगों ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया था। 

मेरठ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मेरठ में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान वह पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमलावर दिखे। सीएम योगी ने कहा कि 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में बदलाव हुआ है। जिसमें दम होगा दंगों का जवाब वही दे सकता है।

अखिलेश सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि 2017 के पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था। 2022 के चुनाव से पहले लोगों ने अलग-अलग बातें की थी, लेकिन प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही अलग बात कहनी शुरु कर दी। कई जगहों पर तो प्रत्याशी बदलने तक की कोशिश की। 

सीएम योगी ने कहा कि आप लोगों ने वैक्सीन लगवाकर उन लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है जो कोरोना वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार कर रहे थे। 

'इससे पहले चुनाव में भी दो लड़कों की जोड़ी आई थी'
सपा आरएलडी गठबंधन पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा कि इससे पहले भी चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी आई थी, तब लोगों ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया था। अब फिर दो लड़कों की जोड़ी आई है, जिनमे एक दंगा करा रहा था और दूसरा दिल्ली में बैठकर ताली बजा रहा था।

Scroll to load tweet…

अखिलेश और समाजवादी पार्टी पर हुए हमलावर
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी तक यूपी के लोगों के दंगों के घाव भरे नहीं हैं। प्रत्याशी बदलकर उन्होंने साबित कर दिया है कि जब भी मौका मिलेगा तो वह किसी दंगाई, पेशेवर माफिया या फिर अपराधी को टिकट देंगे।