सार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी समय के साथ तेज होती जा रही है। सीएम योगी ने ट्वीट कर एक बार फिर सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'जनता-जनार्दन साक्षी है...।'
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) के आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के नेता और उम्मीदवार पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। 2022 के फैसले को अपने हित में लाने के लिए सभी पार्टी की कोशिश जारी है। राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही तो वहीं दूसरी ओर प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की जा रही है। हालांकि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी समय के साथ तेज होती नजर आ रही है। नेता लगातार अपने विपक्ष दलों पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर गुरूवार के दिन एक बार फिर निशाना साधा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'जनता-जनार्दन साक्षी है...वे 'तुष्टीकरण' करते हैं, हम 'अंत्योदय' कर रहे हैं। वे 'परिवारवाद' करते हैं, हम 'राष्ट्रवाद' की अलख जगा रहे हैं। वे रामभक्तों पर गोली चलवाते हैं, हम प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनवा रहे हैं।'
इसके पहले भी योगी आदित्यनाथ ने सपा को अपने निशाने में रखकर ट्वीट किया कि, 'आप सब साक्षी हैं...वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए। वे गुंडाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए। वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए। वो हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए हैं।'
इसके अलावा भी उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को निशाने में रखते हुए यह बात कही, 'प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी... प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे...।'
आपको बता दे कि यूपी में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। जिसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा। वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।