सार
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ साल 2019 में प्रयागराज में कुंभ मेला के सफल आयोजन से बहुत खुश हैं। जिसको लेकर उन्होंने कुंभ में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बोनस के तौर पर एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का ऐलान किया है।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ साल 2019 में प्रयागराज में कुंभ मेला के सफल आयोजन से बहुत खुश हैं। जिसको लेकर उन्होंने कुंभ में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बोनस के तौर पर एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का ऐलान किया है।
एक महीने की एक्स्ट्रा सैलिरी या 50 हजार रुपए देने का ऐलान
इससे पहले सीएम ने 2 दिन पहले सिर्फ पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की थी। अब सीएम ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को इसकी सौगात दी है। सीएम योगी ने कुंभ मेले के सफल आयोजन में बहम भूमिका निभाने पर मेला प्राधिकरण और मेला पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों को एक महीने के अतिरिक्त वेतन या अधिकतम 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
डीजीपी को किया सम्मानित
सीएम योगी ने 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कुंभ सेवा मेडल अलंकरण समारोह में कुंभ मेला के सफल आयोजन के लिए ड्यूटी पर तैनात रहे 43,377 पुलिसकर्मियों, पीएसी, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड व पीआरडी के जवानों को एक महीने के अतिरिक्त वेतन के इनाम की घोषणा की थी। यही नहीं, डीजीपी ओपी सिंह सहित कई अधिकारियों को कुंभ सेवा मेडल व प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया था।