सार
यूपी के बिजनौर में मंगलवार को एक घर में चोरी के इरादे से घुसे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मकान पिछले 2 साल से बंद पड़ा था। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की।
बिजनौर (Uttar Pradesh). यूपी के बिजनौर में मंगलवार को एक घर में चोरी के इरादे से घुसे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मकान पिछले 2 साल से बंद पड़ा था। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की।
क्या है पूरा मामला
मामला कस्बा बास्टा का है। यहां देवेंद्र शर्मा का मकान है। हालांकि, पूरा परिवार 2 साल से बाहर रह रहा है। मकान बंद पड़ा था। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात एक युवक चोरी के इरादे से मकान में घुसा। इसी बीच मकान में तेज धमाका हुआ। जिससे खिड़की, दरवाजे और प्लास्टर सब उखड़ गए। आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो एक युवक जख्मी हालत में पड़ा था। पुलिस को सूचना देने के साथ उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
एक पड़ोसी ने बताया, 4 दिन पहले भी घर में चोरी की कोशिश की गई थी, जिसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। कल तेज धमका हुआ। जैसे लगा सिलेंडर फटा। पूरे घर में पोटाश की महक थी।
पुलिस का क्या है कहना
एसपी संजीव त्यागी ने बताया, एक युवक अपने साथ पोटाश और सल्फर लाया था। घर में घुसते वक्त वह फट गया। जिससे वह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घर की तलाशी ली गई तो वहां से लोकल बम बनाने का सामान मिला। जांच की जा रही है।