सार

दुनिया में कोरोना का कहर ऐसा है कि हर बीतते दिन के साथ मौत का आंकड़ा और इसके संदिग्ध बढ़ते ही जा रहे हैं। हर तरफ मौत का कोहराम मचा है। इस बीच एक सुकून की खबर रोम से सामने आई है। यहां अभी तक के सबसे बुजुर्ग कोरोना मरीज ने संक्रमण को हराकर चर्चा बटोरी। 

रोम: चीन के वुहान से शुरू हुए संक्रमण ने आज दुनिया के कई देशों में तबाही मचा दी है। इस संक्रमण ने कई देशों में मौत का तांडव किया है। इसमें इटली, स्पेन, ईरान आदि देश शामिल हैं। पूरी दुनिया में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पांच लाख पार कर चुकी है, जबकि मौत का आंकड़ा भी जल्द ही 25 हजार पहुंच जाएगा। इस संक्रमण ने खासकर इटली को अपना निशाना बनाया। हालात ऐसे हैं कि इस देश ने मौत के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया। लेकिन अब यहां 101 साल के एक बुजुर्ग ने मौत पर फतह पाई है। 

अब तक के सबसे बुजुर्ग मरीज 
101 साल के इस बुजुर्ग की पहचान मीडिया में मिस्टर पी के नाम से हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि ये अबतक के कोरोना के सबसे बुजुर्ग मरीज हैं। मिस्टर पी रोम के रिमिनी के रहने वाले हैं। रिमिनी की मेयर के मुताबिक, एक हफ्ते पहले मिस्टर पी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया। एक हफ्ते ऑब्ज़र्वेशन में रहने के बाद अब पी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कोरोना को हरा दिया। 


दो वर्ल्ड वॉर झेला 
मिस्टर पी का जन्म 1919 में हुआ था। उन्होंने दो वर्ल्ड वॉर भी देखा है। दोनों को मात देने के बाद अब मिस्टर पी ने कोरोना को भी हरा दिया। इस बुजुर्ग की रिकवरी की जानकारी देते हुए रिमिनी की डिप्टी मेयर ग्लोरिया लिसी ने कहा कि कोरोना से हो रही मौतों के बीच इस खबर ने थोड़ी हिम्मत बंधाई है। दरअसल, कोरोना सबसे ज्यादा बुजुर्गों को निशाना बना रहा है। ऐसे में 101 साल के बुजुर्ग द्वारा कोरोना को हराना बड़ी बात है। 

इटली में बुरे हैं हालात 
चीन के बाद कोरोना ने ईरान को  निशाना बनाया था। लेकिन जल्द ही इटली ने इसे पीछे छोड़ दिया। देखते ही देखते इटली में संक्रमण ने महामारी का रूप ले लिया। आज इटली में कोरोना के कुल संदिग्धों की संख्या 81 हजार पहुंच गई है। जबकि 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।