सार

कहावत है कि सस्ता रोए बार-बार, महंगा रोए एक बार। लेकिन कई बार सस्ते के चक्कर में भयानक दुर्घटना तक हो जाती है और लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसा होने से एक फ्लाइट में लोग बाल-बाल बच गए, जब एस सस्ते पॉवरबैंक में विस्फोट हो गया। 

हटके डेस्क। कहावत है कि सस्ता रोए बार-बार, महंगा रोए एक बार। लेकिन कई बार सस्ते के चक्कर में भयानक दुर्घटना तक हो जाती है और लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसा होने से एक फ्लाइट में लोग बाल-बाल बच गए, जब एक सस्ते पॉवरबैंक में विस्फोट हो गया। बार-बार चेतावनी दी जाती है कि रात में सोते समय पॉवरबैंक या चार्जर से मोबाइल फोन को चार्ज नहीं करें, क्योंकि इससे कोई दुर्घटना हो सकती है। खासकर, सस्ते पॉवरबैंक तो एकदम भरोसेमंद नहीं होते। लेकिन कुआलालंमपुर से हांगकांग की यात्रा के दौरान फ्लाइट में एक शख्स ने सस्ते पॉवरबैंक से अपना मोबाइल फोन चार्ज करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया। यह तो किस्मत की बात थी कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, फिर भी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। 

दरअसल, 26 साल का एक युवक कुआलालंमपुर से हांगकांग जा रहा था। जबकि फ्लाइट में साफ चेतावनी दे दी जाती है कि कोई भी यात्रा के दौरान मोबाइल फोन चार्ज नहीं करे। लेकिन उस युवक ने इस चेतावनी के बावजूद अपना मोबाइल फोन चार्ज करना जारी रखा। उसका पॉवरबैंक घटिया किस्म का था। कुछ ही देर के बाद मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया। 

विस्फोट होते ही फ्लाइट में अफरातफरी मच गई। लोग घबरा कर अपनी सीटों से उठने लगे, लेकिन फ्लाइट के क्रू ने धैर्य से काम लिया और लोगों को अपनी सीट पर बैठे रहने को कहा गया। इसके बाद वियतनाम के टैन सोन न्हत एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई और लोगों की जान में जान आई। सारे लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया। लेकिन एक शख्स की जांघ में चोट आ गई थी। वहां उसका मांस कुछ जल गया था। उसे हवाई जहाज से उतारते ही तत्काल मेडिकल फैसिलिटी एवेलेबल कराई गई। उस शख्स का मोबाइल फोन और पॉवरबैंक भी जल कर राख हो गया था।