सार

तुर्की में एक फुटबॉल मैच एक दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे इन दो 'बच्चों' की फोटो वायरल हो रही है। इसमें एक तो सिगरेट पीते नजर आ रहा है। लेकिन इस तस्वीर के वायरल होने के पीछे का असल कारण तो इनके बीच का रिश्ता है। 

तुर्की: सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। कुछ मजेदार होती हैं, तो कुछ कन्फ्यूजिंग। इन दिनों तुर्की में बरसासपोर और फेनेरबाहे के बीच हो रहे एक फुटबॉल मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो 'बच्चों' की फोटो वायरल हो रही है। इसमें एक सिगरेट का कश लगाते दिखाई दे रहा है। तेरह-चौदह साल का दिखने के कारण लोगों ने इस फोटो को जमकर शेयर किया। सभी का कहना था कि मैच के आयोजक कितने लापरवाह थे। एक तो इतनी कम उम्र में अपने भाई के बगल में बैठकर स्मोक करते बच्चे पर किसी की नजर नहीं गई , ऊपर से वो पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पी रहा था। हैरत की बात ये कि किसी ने इसपर एक्शन नहीं लिया। लेकिन जब इसकी जांच हुई तो हैरान करने वाली बात सामने आई।   

दरअसल, तस्वीर में दिख रहे ये दो 'बच्चे' ना दोस्त हैं, ना ही भाई। रिश्ते में ये दोनों बाप-बेटे हैं। जी हां, सिगरेट पीता दिख रहा शख्स बच्चा नहीं, बल्कि 36 साल का एडल्ट और एक बच्चे का पिता निकला। जिस मैच के दौरान ये तस्वीर खींची गई, वो डाउन सिंड्रोम और ऑटिस्टिक बच्चों के लिए फंड जमा करने के लिए आयोजित किया गया था। 

मैच के दौरान जब दोनों टीमों के कप्तान मैदान में डिस्कशन कर रहे थे, तभी ये तस्वीर कैप्चर की गई थी। इसका एक वीडियो भी जारी हुआ है। जो वायरल हो रहा है। वायरल होने के बाद इसकी जांच की गई, जिसके बाद शॉकिंग सच सामने आया। बीमारी के कारण शख्स की उम्र कम दिख रही थी, लेकिन असल में एक बच्चे का पिता है।  

हालांकि, तुर्की में पब्लिक प्लेस पर स्मोक करना वर्जित है। लेकिन अभी तक साफ नहीं हुआ है कि इस शख्स से जुर्माना वसूला जाएगा या नहीं।